विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 

0

बक्सर: स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे की विशेष पहल पर जिला अस्पताल बक्सर में मेगा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

जिले में अपने तरह का यह  प्रथम निशुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर है जिसका शुभारंभ 5 फरवरी से हो रहा है जो 11 फरवरी तक चलेगा। इसमें मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही उत्तम गुणवत्ता वाले लेंस, चश्मा आदि का वितरण भी किया जाएगा। इस शिविर में बड़ी संख्या में जरूरतमंदो का ऑपरेशन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

swatva

5 फरवरी से कृतपुरा राम जानकी मंदिर में मरीजों की भर्ती का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 6 फरवरी से कुशल  एवं अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा सदर अस्पताल बक्सर में उनका ऑपरेशन किया जाएगा। अश्विनी कुमार चौबे 6 फरवरी को सदर अस्पताल में प्रथम नि:शुल्क विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके इसके लिए बक्सर संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता अभियान के साथ जरूरतमंदो का पंजीकरण किया जा रहा है। शिविर का लाभ उठाने के लिए 98250 71961, 95463 19805 इस नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here