वर्चुअली स्काउट सन राइजिंग और विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया

0

सारण : भारत स्काउट और गाइड सारण ने सहायक निदेशक प्रभारी पूर्वी क्षेत्र बबलू गोस्वामी के निर्देशन में मुख्य जिला आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में वर्चुअली स्काउट सन राइजिंग और विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया। जिसमें जिले के जिला आयुक्त डॉ0 दीनानाथ मिश्रा के स्वागत भाषण और दिवस की अहमीयत्ता पर चर्चा से प्रारम्भ।कार्यक्रम का संयुक्त रूप से वर्चुअली दिप प्रज्वलन और झण्डा गीत से विधिवत उद्घाटन हुआ। तदोपरांत संयुक्त सचिव मंजू वर्मा ने वर्चुअली संबोधित किया तथा जिले के पहले वर्चुअली बड़े समारोह पर भी अपनी खुशी जाहिर की गई।

जिले को भेजे अपने संदेश में राज्य सचिव ने सभी को नई तकनीक का उपयोग करते हुए स्काउटिंग के उद्देश्य को बढ़ाने में सहयोग हेतु बधाई दी।वही मुख्य जिला आयुक्त श्री हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने स्काउट के स्कार्फ के महत्व की चर्चा करते हुए सभी को स्काउटिंग भावना को बढ़ाने को कहा।वही वर्चुअल समारोह को सहायक निदेशक इन चार्ज श्री बबलू गोस्वामी ने दिवस की महत्ता के बताये साथ साथ अन्य आवश्यक दिशा निर्देश व कई ऑनलाइन कार्यक्रमो की भी जानकारी दी तथा उसमें अपनी अहम भूमिका निभाने पर भी बल दिया तथा कोविड 19 पर किये गए कार्य की भी सराहना की ।सभा का समापन जिला संगठन आयुक्त श्री आलोक रंजन के धन्यबाद ज्ञापन और राष्ट्रगान से हुआ।

swatva

वही दोपहर में विश्व स्कार्फ़ दिवस के अवसर पे भारत स्काउट और गाइड सारण की इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप सारण के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज के नेतृत्व में संस्था के अध्यक्ष सह जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण श्री अजय कुमार सिंह,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(समग्र शिक्षा)श्री राजन कुमार गिरी,जिला मुख्य आयुक्त श्री हरेन्द्र प्रसाद सिंह और उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह को उनके आवास पे स्कार्फ़ पहना स्कार्फ़ दिवस के अवसर पे स्कार्फ़ की महत्ता पे चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here