Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

विप समिति अध्यक्ष ने संस्कृत कॉलेज में आचार्य की पढ़ाई को लेकर लिखा पत्र

छपरा : बिहार विधान परिषद में निदेशक समिति के अध्यक्ष केदारनाथ पांडे ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति को भारतश्री मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय में आचार्य स्तरीय पढ़ाई कराए जाने के संबंध में एक निवेदन पत्र निर्गत किया। इसमें उन्होंने कहा कि स्थानीय ब्राह्मण चेतना मंच के द्वारा जिले के 3 महाविद्यालयों में सबसे उचित और सुंदर व्यवस्था को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में आचार्य स्तरीय पढ़ाई को पुनः चालू करने के लिए एक निवेदन पत्र भेजा जिसकी सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गजानंद पांडे ने दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के प्रारंभिक काल से ही इसके डीड में चर्चा होती रही है कि आचार्य की पढ़ाई यहां हो। लेकिन कुछ कारणवश यहां कालांतर से बंद इस सेवा को पुनः आरंभ करने की दिशा में विधान पार्षद के द्वारा पहल किए जाने को लेकर विद्यालय परिवार तथा ब्राह्मण चेतना मंच के अधिकारियों ने धन्यवाद दिया। इस कार्य को सफल होने तक सभी लोगों का प्रयास और विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से आग्रह भी की जा रही है। संबंधित सभी कार्य को पूरा कर आचार्य स्तरीय पढ़ाई को आरंभ करने की दिशा में लगे सभी महानुभावों को धन्यवाद दिया गया।