बाढ़ : विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ पंचायत का पुरस्कार प्राप्त कर चुके बिहारी बीघा पंचायत के पुर्व मुखिया और विधान सभा चुनाव के सशक्त दावेदार रणवीर कुमार सिंह ‘पंकज’ ने कहा की हम काम करने मे विश्वास करते है बल्कि ढींधोरा पीटने मे नही। कुछ लोग बैठे-बैठे बयान जारी कर सारा काम का श्रेय ले रहे है।
उन्होंने अपने जन-संवाद सह बृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत बाढ़ विधान सभा के राणा विघा,रूपस,नीरपुर, इंग्लिश,केदारचक समेत अन्य गांवों का दौरा करने के दौरान उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि पीछले दस साल मे जो विकास का काम किया है, वो जनता जानती है। आज जो कुछ भी हूँ वो जनता के विश्वास की बदौलत हूँ। उन्होने कहा की लोकतंत्र मे जनता असली मालिक है।
पांच साल में कर्मो का फल देती है।जंन-संवाद के क्रम में पंकज ने रूपस, नीरपुर गांव में युवा संवाद किया और नौजवानो को वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया।वही घर-घर जाकर पौधे का वितरण किया।उन्होने कहा की बाढ़ विधान सभा के हर गांव मे पांच हजार वृक्ष लगाना उनके अभियान का हिस्सा है। यह अभियान लगातर जारी रहेगा।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट