Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अररिया बिहार अपडेट

विद्या भारती विद्यालयों का 34वां प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ

फारबिसगंज। लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा विद्या भारती विद्यालयों का   34 वां प्रांतीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह विद्या मंदिर फारबिसगंज में सोमवार को शुरू हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम जी, फारबिसगंज के विधायक विद्यासागर केशरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अररिया के जिला संघचालक सच्चिदानंद मेहता, लोक शिक्षा समिति बिहार के संरक्षक रामकुमार केसरी, प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह, फारबिसगंज नगर के मुख्य पार्षद बीना देवी,स्थानीय विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ.बीके ठाकुर, सचिव डॉ. नेहा राज, कोषाध्यक्ष राकेश रौशन, सदस्य प्रताप नारायण मंडल, शिवनारायण दास,आदित्य प्रकाश, रेणु वर्मा, रूपा घोड़ावत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ 34 वां प्रांतीय खेलकूद एथलेटिक्स समारोह शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों को शॉल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने  अपने प्रस्तावना उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती का लक्ष्य भैया-बहनो का सर्वांगीण विकास करना है। इसी कड़ी में भैया-बहनों के  शरीरिक विकास हेतु प्रति वर्ष लोक शिक्षा समिति खेलकूद का आयोजन करती है, ताकि भैया-बहन खेलकूद के माध्यम से अपने शानदार कैरियर बना सके।इसी कड़ी में विद्या भारती अच्छे खिलाड़ियों के निर्माण में प्रयासरत है।

कार्यक्रम की उदघाटन की घोषणा विद्यालय प्रबंधकारिणी  समिति के अध्यक्ष डॉ.बीके ठाकुर ने किया। राष्ट्रीय खिलाड़ी के द्वारा मशाल ज्योति के साथ मैदान में दौड़ लगाई गई।

इस कार्यक्रम के  अतिथि फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने अपने उदबोधन में कहा विद्या भारती के द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों की प्रतिभा का विकास, असफलता को सफलता में परिवर्तित करने का विकास एवं जीतने की क्षमता का विकास होता है। उन्होंने प्रतिभागी भैया बहनो को शुभकामनाएं देते हुए विद्या भारती उत्तर बिहार का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रौशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विद्या भारती बिहार के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा विद्या भारती खेल के माध्यम से भैया बहनों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम करती है।

उन्होंने अपने उद्बोधन में स्वदेशी वस्तुओं का अधिक से अधिक अपने जीवन में उपयोग करने का आह्वान किया। अध्यक्षीय उद्बोधन लोक शिक्षा समिति बिहार के संरक्षक रामकुमार केसरी के द्वारा किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधकारिणी  समिति के सचिव डॉ. नेहा राज ने किया।इस अवसर पर खेलकूद के मार्गदर्शक कृष्ण कुमार प्रसाद, ललित कुमार राय, प्रमोद ठाकुर, धरनीकान्त पांडेय, रमेशचंद्र शुक्ल, राजेश रंजन, विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र, अनिल कुमार, संघ के विभाग प्रचार चंदन कुमार सहित उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के सैकड़ों प्रतिभागी भैया बहन संरक्षक आचार्य बंधु भगिनी एवं निर्णायक उपस्थित रहे।