विद्या भारती क्षेत्रीय खेल परिषद की दो दिवसीय बैठक शुभारंभ

0

बेतिया : विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की उत्तर पूर्व (बिहार) क्षेत्र स्तरीय खेल परिषद की दो दिवसीय समीक्षा बैठक का शहर के सरस्वती विद्या मंदिर,बरवत सेना बेतिया के प्रांगण में शनिवार को शुभारंभ हुआ। बैठक का उद्घाटन विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम, क्षेत्रीय खेल कूद प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद, सह क्षेत्रीय खेल कूद प्रमुख सुरेश मंडल एवं कृष्णा प्रसाद, जिला निरीक्षक अनिल कुमार राम के कर कमलों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

दो दिवसीय इस बैठक के उद्घाटन सत्र में क्षेत्रीय खेल कूद प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद जी द्वारा गत बैठक एवं कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया तदोपरांत सभी प्रांत प्रमुख द्वार खेलकूद प्रतियोगिता एवं प्रशिक्षण संबंधी वृत का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस समीक्षा बैठक उद्घाटन सत्र के सम्बोधन में संगठन मंत्री ख्याली राम जी ने कहा कि अन्य स्थानीय एवं पारंपरिक खेलों को विद्यालय स्तर से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान हेतु आप सभी सफल प्रयास करें एवं जहां तक संभव हो इसके परिणामों का स्थाई रूप से संग्रहण की व्यवस्था की जाए।

swatva

विद्या भारती द्वारा आगामी नवंबर माह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु स्थानीय महराजा स्टेडियम का निरीक्षण संगठन मंत्री ख्याली राम जी के नेतृत्व में क्षेत्रीय खेल परिषद टोली द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय हो कि इस दो दिवसीय बैठक में पांच सत्र के माध्यम से विद्या भारती के बिहार क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं के प्रांत एवं क्षेत्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की समीक्षा , आगामी खेलकूद योजना एवं न‌ई नियमावली पर चर्चा और राष्ट्रीय खेलकूद हेतु अपनी तैयारी पर जोर दिया जाएगा। बैठक में उत्तर बिहार प्रांत से कुमार विजय रंजन,कुंदन कुमार, कुमार रत्नेश,नीरज कुमार झारखंड से गौरीशंकर सिंह , कुणाल कुमार,संजय कुमार, अनीता कुमारी, दक्षिण बिहार से फणीश्वरनाथ, राकेश कुमार पांडेय, बीरेंद्र कुमार एवं वंदना पाण्डेय शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here