बाढ़ : अनुमंडल के पंडारक प्रखण्ड स्थित चौधरी रामप्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के संस्थापक सचिव बालेश्वर प्रसाद शर्मा के निधन पर विद्यालय में एक शोकसभा आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य शंभु दयाल के नेतृत्व में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों द्वारा स्व० शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के सेवानिवृत्त व संस्थापक लिपिक श्रीप्रसाद शर्मा ने स्व० बालेश्वर प्रसाद शर्मा को एक वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रखर पत्रकार और लोकप्रिय समाजसेवी के रूप में यद किया।
उन्होंने कहा कि बालेश्वर बाबू ने अपने जीवन में क्रमशः बिहार बार काउंसिल के सदस्य,उपाध्यक्ष और अध्यक्ष जैसे पदों को सुशोभित कर पूरे बिहार में अपनी जन्मभूमि पंडारक व कर्मभूमि बाढ़ का नाम रौशन किया। इस अवसर पर साधना कुमारी, अनामिका,सुरेन्द्र कुमार, वीणा कुमारी, नेहा सिन्हा, सतीश कुमार, पूजा कुमारी, राज कुमार तथा वाल्मीकि राम सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट