छपरा : छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने उर्दू कन्या मध्य विद्यालय करीमचक का आज औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को उन्होंने विस्तार से जाना। विधायक डॉ गुप्ता ने स्वयं बच्चों से मिडडे मील के बारे जानकारी ली। विधायक ने बच्चों से मीनू भी दिन का जाना। इस दौरान बच्चों से विधायक ने उनके पढ़ाई के बारे में जाना और स्वयं बच्चों को पढ़ाया भी।इसके बाद विद्यालय के प्रचार्य से विभिन्न समस्याओं के बारें में पूछा।विधायक ने प्राचार्य से पूछा कि अभीतक बिजली क्यों नही लगी इसपर अटपटा जबाब प्राचार्य ने दिया यह सुनकर विधायक भड़क गए।विधायक ने कहा कि जब सभी सुविधा बच्चों को सरकार दे रही है तो आप कटौती करने वाले कौन है।इस दौरान विधायक ने दूरभाष से विद्युत विभाग के तेलपा जेई को अविलंब बिजली सुविधा विद्यालय में बहाल करने का आदेश दिया। विद्यालय की 2014 की छात्रवृत्ति की समस्या भी सामने आई जिसपर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वार्ड पार्षद नाजिया सुल्ताना को विधायक ने उनके लैटर पैड पर विस्तृत जानकारी मांगी। इस दौरान वार्ड 29 के पार्षद पति प्पपू चौहान,वार्ड 30 के पार्षद पति मो० सुल्तान उपस्थित थे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity