छपरा : महापर्व छठ के लिए विभिन्न घाटों पर चल रही तैयारी का जायजा स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने लिया। इस दौरान विधायक के साथ सदर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर रघुवर नारायण सिंह मौजूद थें। विधायक ने धर्मनाथ मंदिर घाट, महमूद चौक घाट,दहियांवा घाट, सोनारपट्टी घाट,रूपगंज घाट,आर्यनगर घाट,राजेंद्र सरोवर घाट का निरिक्षण किया। संबंधित घाटों के आयोजकों और स्थानीय लोगों से विधायक ने मुख्य आवश्यकताओं के बारे में जाना।
विधायक ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से स्पष्ट निर्देश दिया कि तैयारी में आयोजकों को संसाधन अविलंब उपलब्ध कराया जाए जिससे छठ घाट सुदंर और समय से पहले बन जाए। इस दौरान सोनारपट्टी घाट पर मौजूद आयोजक वार्ड 29 के वार्ड पार्षद पति सह समाजसेवी पप्पू चौहान को तैयारी के संबंध में विधायक ने कहा कि यहां ऐसी व्यवस्था की जाए कि चारपहिया वाहन भी आसानी से घाट के पहले तक आ जाए। इससे दूर से आनेवाले लोगों को सहुलियत होगी। इसके बाद विधायक ने राजेंद्र सरोवर पर उपस्थित नगर निगम कर्मचारी असगर अली को सफाई पर कुछ मुख्य बातों पर ध्यान देकर काम करने का निर्देश दिया। मौके पर मौजूद सदर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर को संवेदनशील घाटों को चिन्हित करके गोताखोरों की उपलब्धता कराने का निर्देश दिया। इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बताया कि समयपूर्व छठ घाट के निरीक्षण का एकमात्र उद्देश्य इस महापर्व पर समय रहते तैयारी पूर्ण कराना है ताकि व्रतियों को सहुलियत हो और कुव्यवस्था से बचा जा सके।इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, जीतु सिंह,दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान,अमरेन्द्र कुमार,सुनिल कुमार समेत स्थानीय लोग मौजूद थें।