बाढ़ : आगामी विधानसभा चुनाव को ले राजद ने कमर कस ली है, संगठनात्मक विस्तार लिए राजद कार्यकर्त्ता व नेता लगातार बैठक कर अपनी रणनीति बना रहे है। राजद संगठन बाढ़ के जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बाढ़ में बड़े पैमाने पर संगठन का विस्तार किया गया और बुधबार को भी जिला राजद कार्यालय में जिला अध्यक्ष ने तीन अहम पदों पर संगठन के विस्तार के बाद प्रेस को संबोधित करते हुये नीतीश सरकार को घोटाले की सरकार बताते हुये कहा कि सुशासन के नाम पर सरकार सिर्फ जनता को मूर्ख बना रही है।
जिलाध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि राजद के पांच एमएलसी छोड़कर क्या गये लगता है कि बिहार सरकार को कोई तोहफा मिल गया है और सरकार को लग रहा है कि राजद में फूट है तो गलतफहमी में नही रहें और एमएलए,एमएलसी या सांसदों का दल-बदल करना कोई नयी बात नही है,यह तो आम बात है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मान-सम्मान हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने ही संकट के समय साथ देकर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाकर बढ़ाया था।
उन्हें तो सोचना चाहिये कि सिर्फ दो-चार एमएलसी के पार्टी छोड़ने या पार्टी में शामिल होने से कोई फर्क नही पड़ता है। राजद संगठन का परिवार काफी बड़ा है और राजद ने उस दौर को भी देखा है, जब मुख्यमंत्री की कुर्सी भी चली गयी थी फिर भी राजद अपना वजूद काफी मजबूती से बनाये रखा और पुनः उसी कुर्सी पर काविज भी हुआ थाऔर इस बार भी राजद फिर वही इतिहास दोहरायेगा।
राजद जिला अध्यक्ष श्रीसिंह ने कहा कि नीतीश सरकार शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क,सात निश्चय योजना सहित सभी मामले में विफल साबित हुयी है और सुशासन का माला जपने बाली नीतीश की सरकार में पूरे प्रदेश में क्राइम अनकंट्रोल है,अधिकारियों एवं विचौलियों का बोलबाला है।नीतीश सरकार की सारी अकर्मण्यता जनता देख रही है एवं आगामि विधान सभा चुनाव में जनता मुंहतोड़ जबाब देगी।मौके पर जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्थे भैया,जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जित्तू,महेश यादव,प्रखण्ड अध्यक्ष उपेंद्र पासवान,कन्हैया सिंह,मोहन सिंह सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।
बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट