Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट मधुबनी

विधानसभा चुनाव को ले भारत एवं नेपाल पुलिस की हुई संयुक्त बैठक

मधुबनी : आगामी बिहार विधान सभा आम चुनाव 2020 के मद्देनजर भारत नेपाल के मधुबनी जिला के सीमावर्ती प्रशासनिक/पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त बैठक जिला सभागार, मधुबनी में आयोजित की गयी है, जिसमें भारतीय पक्ष का नेतृत्व मधुबनी के पदाधिकारी डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे तथा नेपाली पक्ष का नेतृत्व सी०डी०ओ०, धनुषा श्री प्रेम प्रसाद भट्टाराय द्वारा किया गया।

इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों में श्री अजिताभ कुमार, पुलिस महानिरीक्षक मीथिला क्षेत्र, डाॅ० सत्यप्रकाश, पुलिस अधिक्षकमधुबनी, श्री के० रंजीत, पुलिस उप महानिरीक्षक एस०एस०बी० मुजफ्फरपुर, श्री अवधेश राम, अपर समाहर्ता , श्री बी०के० यादवा 18 बटालियन एस०एस०बी०, प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता प्रीति, नेपाल से सटे हुए अनुमंडलो के अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं जिले के अन्य पदाधिकारी शामिल थें। जबकि नेपाल पक्ष से कर्नल चीफ डिस्ट्रिक अफसर, धनुषा कृष्ण बहादुर सी०डी०ओ० महोतदारी रमेश कुमार ब्रासनेट एस०पी० जनकपुर उमाशंकर पनियार, एस०पी०,सिरहा टीका बहादुर के०सी० एवं मधुबनी जिला के सीमावर्ती नेपाली जिला के प्रशासन/पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित थे।

उल्लेखनीय है कि मधुबनी जिला में आगामी 03 एवं 07 नवम्बर को विधान सभा आम चुनाव 2020 का मतदान होना है। मधुबनी जिला में 3 अनुमंडलो जयनगर, बेनीपट्टी, फुलपरास अनुमंडलो की खुली सीमा नेपाल से सटी है। फलतः आगामी चुनाव के सफल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में दोनों देशों के सीमावर्ती जिलों के बीच सहयोग अति महत्वपूर्ण है।

इसी उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी डाॅ० निलेश रामचन्द्र देवरे के पहल पर इस संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी द्वारा नेपाल के समकक्षीय से शराब, ड्रग्स, आर्म्स, फेक करेन्सी, उर्वरक आदि की तस्करी पर रोक हेतु अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी ने सभी गैर कानूनी धंधों की सूचना का आदान-प्रदान सही समय पर कर तथा सीमावर्ती इलाको में संयुक्त जाँच अभियान चलाया जाने पर सहमति की मांग की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भारत तथा नेपाल के सीमाओं से गुजरने वाली सभी वाहनो का जाँच करने का भी अनुरोध किया। विधान सभा के चुनाव के निर्धारित तिथि से तीन दिन पहले नेपाल की सीमा को सील करने का अनुरोध जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा नेपाली दल के पदाधिकारी से किया गया। पुलिस अधीक्षक, मधुबनी को आगामी चुनाव को प्रभावित करने वाले संदिग्धों की सूची नेपाल प्रशासन को सौपी गयी।

प्रेम प्रसाद भट्टाराय सी०डीओ०,धनुषा द्वारा मधुबनी जिला प्रशासन के स्वागत की भूरी-भुरी प्रशंसा की गई एवं जिला पदाधिकारी के सभी उठाए गए बिंदु पर आवश्यक कारवाई करने पर सहमति जताई। साथ ही जिला प्रशासन, मधुबनी को आगामी विधान सभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में हर तरह की अपेक्षित सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान देशों के सीमावर्ती जिला के प्रतिनिधियो द्वारा इससे संबंधित एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।

Comments are closed.