Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट

विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे लल्लू मुखिया ने जनसंपर्क अभियान किया तेज

बाढ़ : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है, सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियां जुट गई है। बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से राजद के भावी उम्मीदवार कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने भी कई गांव का दौरा कर जनसम्पर्क अभियान तेज कर दिया है।

उन्होंने ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के बेलछी प्रखण्ड के कोरारी,गोपालपुर, गन्नी चक, पैगंबरपुर, बन्दीचक, जोधनविगहा, मोगलानी, अन्दोलि-दरवेशपुरा, कैमा, कुम्हरौरा, गोड़िहारी,माया विगहा सहित दर्जनों गांवों दौरा कर सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए ग्रामीणों से संपर्क कर समर्थन देने की अपील की। कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के चुनाव लड़ने के दावा पेश करते ही यहां की राजनैतिक हलकों में काफी उथल-पुथल मच गया है और लोग तरह-तरह के कयास लगाना शुरू कर दिए हैं।

विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जन-संपर्क करते लल्लू मुखिया

सर्वविदित है कि बाढ़ विधान सभा से हर राजनैतिक दलों एवं निर्दलीय से कई लोगों द्वारा चुनाव लड़ने की ताल ठोंकने से यहां हर चौक-चौराहों एवं चाय-पान की दुकानों पर चुनावी चर्चायें शुरू हो गया है। बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से लल्लू मुखिया के चुनावी ताल ठोंकने से राजनैतिक महकमा में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के साथ जन-संपर्क अभियान में उपेंद्र साव, अनिल सिंह, महेश यादव, शशिभूषण कुमार, अरुण पासवान, संजय सिंह, रोहित पासवान, अरबिंद महतो, अजय महतो, प्रखण्ड प्रमुख सुनील पासवान, सुजीत सिंह,अरबिंद सिंह, मनीष कुमार, वीरू यादव, धर्मवीर कुमार, विजय यादव, अजित कुमार, राजू कुमार, राजेश कुमार, नागमणि कुमार सहित कई समर्थकों ने ग्रामीणों से लल्लू मुखिया को इस बार विधान सभा चुनाव में मत देने के साथ-साथ सहयोग करने की अपील की। राजद के प्रत्याशी बनने का अपना दावा पेश करते हुए कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया ने लोगों से कहा कि हम बाढ़ के हैं और बाढ़ विधान सभा के लोगों की सेवा करूंगा।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट