वैशाली : गुप्त सूचना के आधार पर लालगंज थाना क्षेत्र के रिखर गांव से 250 कार्टन विदेशी शराब, एक टैंकर तथा एक पीकअप वैन के साथ चार धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रिखर गाँव में विदेशी शराब का एक खेप उतारा जा रहा है। इस सूचना पर उन्होंने एसआई संजय सिंह, एएसआई मनीष कुमार एवं पुलिस बल के साथ छापेमारी की। वहाँ एक पिकअप वैन पर टैंकर से शराब का कार्टन उतारकर रखा जा रहा था। पुलिस को देखते ही कुछ धंधेबाज तो अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले पर पुलिस ने रिखर गांव के ही निवासी पिकअप मालिक प्रमोद सिंह, रमेश तिवारी, जारंग गांव के निवासी शिवलखन पासवान एवं यूपी सहारनपुर के टैंकर ड्राइवर रविन्द्र कुमार को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी धंधेबाजों को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
वैशाली की व्यक्ति की हरियाणा में मौत
वैशाली : सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र के चकफैज पंचायत के सहदेई खुर्द के एक व्यक्ति की मौत हरियाणा के पानीपत में एक्सीडेंट होने से हो गई। मृतक चकफैज पंचायत के सरपंच रामअवतार पासवान का बड़ा भाई 55 वर्षीय लक्ष्मी पासवान था। लक्ष्मी पासवान का शव मंगलवार को गांव में आते ही कोहराम मच गया। परिजनोंं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और पूरा माहौल गमगीन हो गया। सरपंच रामअवतार पासवान ने बताया कि उनका बड़ा भाई लक्ष्मी पासवान करीब तीस वर्षों से हरियाणा के पानीपत में सिपेट में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत था। 2 मार्च की शाम काम खत्म होने के बाद छुट्टी होने पर अपने रुम को जा रहे थे। उसी बीच एक बाइक चालक ने सड़क पार करने के दौरान धक्का मार दिया था। धक्का लगने के बाद वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान सोमवार की सुबह में उनकी मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टेम कराने के बाद सहदेई खुर्द लाया गया। मुखाग्नि मृतक के बड़े पुत्र चंदन ने दिया।
सहदेई खुर्द निवासी मृतक लक्ष्मी पासवान का शव आते ही पत्नी रुना देवी, पुत्र चंदन, कुंदन, चिन्टु और विकास, भाई सरपंच रामअवतार पासवान के अलावा सभी लोग चित्कार कर शव से लिपटकर रोने लगे। पत्नी रो-रो कर बेसुध और बेहोश हो रही थी जिसे अन्य महिलाएं संभाल रही थीं। लक्ष्मी पासवान की मौत होने पर मुखिया सुभाष कुमार सिंह, राजकपूर सिंह, केशव सिंह, उप सरपंच राकेश साह, विनोद सिंह, जगन्नाथ सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सकेश कुमार सिंह, लोजपा युवा जिला उपाध्यक्ष चंदन कुमार यादव, जदयु युवा प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जदयु जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र राम, सहदेई के सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार पासवान, लोजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत झा पंकज के अलावा अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए मुआवजे की मांग की है।
(सुजीत सुमन)