नवादा : नवादा सदर प्रखंड क्षेत्र के बुधौल में कोशिश फाउण्डेशन बुधौल के तत्वावधान में विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। गांधी की विचारधारा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में : दशा एवं दिशा, कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि केके यूनिवर्सिटी के कुलपति रवि चौधरी, कोशिश फाउण्डेशन की अध्यक्ष वीणा मिश्रा, आज अखबार के प्रभारी सुधीर कुमार, साहित्यकार नरेंद्र भैया, वरिष्ठ साहित्यकार जय भैया आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि गांधी आज भी प्रासंगिक हैं। सत्य व अहिंसा के पुजारी गांधी जी का आदर्श अपनाये बगैर विश्व में शांति की कामना नहीं की जा सकती। आज उनके विचारों का व्यापक पैमाने पर प्रचार—प्रसार की आवश्यकता है। वक्ताओं ने उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने की अपील की।
मौके पर साहित्यकार व पत्रकार बंधुओं को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कुलपति रवि चौधरी व वीणा मिश्रा, शंभू विश्वकर्मा, नरेंद्र भैया आदि ने इस विषय पर विस्तार से अपने विचारों को रखा। मौके पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें महात्मा गांधी से जुङी कविताओं का कवियों ने सस्वर पाठ कर श्रोताओं को अपनी ओर आकर्षित किया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity