वैशाली : महुआ पुलिस ने पहाड़पुर गांव में छापेमारी कर 75 कार्टन विदेशी शराब पकड़ी है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगुराही पंचायत के करहटिया पहाड़पुर गांव में शराब का एक बड़ा खेप रखा हुआ है और उसे खपाने का प्रयास किया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए छापेमारी की एवं इस दौरान एक झोपड़ीनूमा मकान से 75 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। यह शराब ब्लू हेवन की बताई गई है। मालूम हो कि उक्त गांव से कई बार शराब की खेप पकड़ी गई है। बताया गया कि उत्पाद विभाग के द्वारा सख्ती नहीं बरते जाने के कारण शराब कारोबारियों की चांदी है।
बैंक का लॉकर काटकर चोरी का प्रयास
महनार थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा बैंक ऑफ इंडिया की लावापुर महनार शाखा का ताला काटकर चोरी का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने बैंक का लॉकर भी काटने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए। बैंक के शाखा प्रबंधक ने महनार थाना में सोमवार को अज्ञात चोरों के विरुद्ध इस मामले का एफआईआर दर्ज कराया है। बैंक शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार के अनुसार शनिवार व रविवार को बैंक बन्द था इसलिए जब सोमवार को बैंक पहुंचे तब मेन गेट का ताला कटा हुआ पाया गया। बैंक के अंदर सीसीटीवी कैमरा भी यूपीएस के बंद होने के कारण काम नहीं कर रहा था तथा लॉकर को भी काटने का प्रयास किया गया था जिसमें चोर असफल रहे। लॉकर नहीं कटने के कारण एक बहुत बड़ी चोरी होने से बच गई है। चोरी की सूचना मिलते ही महनार थाना प्रभारी उदय शंकर तुरंत बैंक पहुंचे तथा जांच को आगे बढ़ाया।
(सुजीत सुमन)