रिश्वत लेने के आरोप में आवास सहायक गिरफ्तार

0

वैशाली : पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत लिए जाने के आरोप में आवास सहायक रतन रजक को गिरफ्तार कर लिया है। विदित हो कि इस संबंध में फुलाढ पंचायत के चकपिताम्बर गांव निवासी उमेश राय एवं फुलाढ गांव निवासी दिलीप कुमार ने वैशाली थाने में आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज कराया था। प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत लिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ का घेराव कर हंगामा भी किया गया था। प्रखंड प्रमुख धर्मशीला कुमारी द्वारा आवास सहायक पर कारवाई किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद हंगामा शांत हो पाया था। आवास सहायक पर दर्ज एफआईआर लाभुकों ने कहा है कि उक्त आवास सहायक बीस हजार रुपये लेकर आवास योजना में लाभ दिया करता है। इतना ही नहीं चकपिताम्बर गांव निवासी एक लाभुक शैल देवी ने वैशाली थाने को शपथ पत्र देकर उससे आवास के स्वीकृति हेतु पांच हजार रुपये एवं प्रथम किश्त भुगतान हेतु दस हजार रुपये रिश्वत लिए जाने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी मंजर आलम ने बताया कि आरोपीत आवास सहायक प्रखंड परिसर में घूम रहा था तभी सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here