रुस्तमपुर के पास पीपा पुल पर भीषण जाम

0
huge jam on Rustompur Pipa bridge in Raghopur

वैशाली : राघोपुर में कच्ची दरगाह रुस्तमपुर के पास गंगा नदी पर स्थित पीपा पुल पर मंगलवार को भीषण जाम लग गया। पीपा पुल पर जाम लगभग 5 घंटे तक लगा रहा। जाम के कारण लोग पीपा पुल पर फंसे रहे। पीपा पुल पर जाम सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगा रहा। जाम के कारण पीपा पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही। पीपा पुल पर जाम लगने का मुख्य कारण गाड़ियों का ओवरटेक करना है। आज भी ओवरटेक करने की ही वजह से कई वाहन फंसे रहे। कच्ची दरगाह पीपा पुल पर जाम दो पहिया एवं तीन पहिया वाहनों के ओवरटेक करने से लग जाता है। जाम में टेंपू ट्रैक्टर सहित कई छोटी गाड़ियां फंसी रहीं। जाम में फंसे हुए लोगों ने बताया कि पुल के पश्चिम दिशा पर कच्ची दरगाह मजार के पास एप्रोच रोड पर टेंपो चालक गाड़ी रोककर पैसेंजर को चढाते हैं। एप्रोच रोड के दोनों तरफ टेंपो की लंबी कतारें लगी रहती हैं तथा अन्य वाहनों को इसके बीच से पार करने में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ता है। दुपहिया एवं ट्रैक्टर चालक आगे निकलने के लिए ओवरटेक करते रहते हैं जिसके कारण पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं।

मनमानी के विरोध में स्वच्छाग्रहियों ने की नारेबाजी
राघोपुर प्रखंड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में कार्य कर रहे स्वच्छाग्रही एवं वार कर्मी को 5 महीने से मानदेय नहीं मिलने के कारण मंगलवार को स्वच्छाग्रही एवं वार रूम कर्मीयों ने राघोपुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं डीआरडीए निदेशक के मनमानी के विरोध में जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी कर रहे लोगों ने बताया कि राघोपुर प्रखंड लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में 5 महीने से प्रत्येक गांव में घूम-घूम कर स्वच्छता कार्य को अंजाम तक पहुंचाने एवं शौचालय निर्माण के कार्य में लगे हैं परंतु अब तक इन लोगों का मानदेय राघोपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं वैशाली डीआरडीए निदेशक की मनमानी के वजह से नहीं मिल पाया है। ये लोग मानदेय नहीं मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। जबकि ये लोग दिन रात मेहनत कर पंचायतों में शौचालय का निर्माण एवं मोटिवेट किया करते हैं। अगर इन लोगों को एक सप्ताह के अंदर मानदेय नहीं मिलता है तो ये लोग जिला पदाधिकारी के समक्ष आत्मदाह करेंगे। प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करने में शामिल स्वच्छाग्रही फतेहपुर निवासी सोनू कुमार सिंह, सैदाबाद निवासी सुभाष ठाकुर, संतोष कुमार, चांदपुरा के मनोज कुमार पहाड़पुर पूर्वी के भभीछन कुमार, राघोपुर पश्चिमी के आमोद कुमार, विजय कुमार रामपुर श्यामचंद निवासी सौरभ कुमार, राघोपुर पूर्वी के कविराज कुमार आदि दर्जनों से अधिक स्वच्छाग्रही ने प्रदर्शन में भाग लिया।
(सुजीत सुमन)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here