वैशाली : महुआ बाज़ार में पाकिस्तान के विरोध में मुस्लिम संगठन के लोगों द्वारा तिरंगा झंडा जुलूस निकाला गया। यह झंडा जुलूस पुरे महुआ बाजार में घूमा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जुलूस की भीड़ को लेकर महुआ में यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही। महुआ प्रशासन को जाम से निबटने में काफी मशक्कत करनी पड़ी; तब जाकर बहुत देर बाद यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल पाई। इस जुलूस में कई मुस्लिम संगठन ने भाग लिया तथा पाकिस्तान के विरुद्ध एवं भारतीय सेना के पक्ष में नारेबाजी हुई। वहीं पुलवामा हमला को लेकर लालगंज बन्द रहा। इस दौरान लालगंज के तिनपुलवा चौक, गांधी चौक व महाराणा प्रताप चौक पूरी तरह से जाम रहा।
कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि
महुआ अनुमंडल में कई जगह पर पुलवामा हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तथा जनरल कमर जावेद बाजवा का पुतला फूंका गया। इन जुलूसों में सभी धर्म के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पाकिस्तान के विरुद्ध गुस्सा चरम पर रहा एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, वंदे मातरम के उद्घोष से सहज ही ऊर्जा फ़िज़ाओं में संचालित होती रही। एक तरफ छतवारा में पूर्व मुखिया गौरीशंकर सिंह ने जुलूस का नेतृत्व किया तथा दूसरी तरफ नाड़ी खुर्द में इस पंचायत की मुखिया सुधा देवी, समाजसेवक रामानंद पासवान, कृष्णचन्द्र सिंह, शंकर सिंह आदि ने जुलूस का नेतृत्व किया। लोगों में जहाँ हृदयवेधक शोक दिखा वहीं बदले के लिए तड़प भी सहज ही परिलक्षित हुआ। आक्रोश भरे स्वर में लोगों ने सीआरपीएफ जवानों की शहादत का बदला लेने की मांग भारत सरकार से की।
(सुजीत सुमन)