Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

वैशाली

हाइवा की ठोकर से बिजली का पोल गिरा, महिला की मौत

वैशाली : तुर्की ओपी क्षेत्र के चनरहिया गांव में अपने दरवाजे पर सो रही एक महिला के शरीर पर हाइवा के ठोकर से बिजली का पोल गिर पड़ा, जिससे महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान करीब 55 वर्षीय सुदामा देवी के रूप में हुई है जो भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेखोपुर ढरिया गांव के उपेंद्र राय की पत्नी बताई जाती हैं। हादसे के वक़्त वो अपने मायके में थी।
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने तुर्की मे एनएच 22 को जाम कर दिया। बताया जाता है कि तुर्की ओपी पुलिस ने यह कहते हुए लोगों को सड़क से हटा दिया कि यह मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र का है। इसके बाद लोगों ने वहां से शव को उठाकर भगवानपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के समीप एनएच 22 पर रखकर जाम कर मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग करने लगे। जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों ने जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया एवं कानूनी प्रक्रिया के बाद मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने शव को सड़क से हटाया। शव हटने के बाद यातायात शुरू हो पाया। इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन ठप रहा। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक अपने मायके में थी और गुरूवार की देर रात अपने दरवाजे पर ही सोयी हुई थी। इसी दौरान एक हाइवा बिजली के पोल से टकड़ा गया और पोल सुदामा देवी के शरीर पर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई थी।

मंदिर से चोरी
वैशाली : सहदेई बुजुर्ग ओपी क्षेत्र के बाजितपुर चकस्तुरी स्थित पंच मंदिर में बीती रात चोरों ने ताला काटकर चोरी कर ली। इस संबंध में एक आवेदन चंदन कुमार यादव ने सहदेई ओपी की पुलिस को दिया है। इस आवेदन में कहा गया है कि चोरों ने मंदिर का ताला काटकर उसमे रखे गैस सिलेंडर, प्रसाद और भगवान का वस्त्र, लगभग 15 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
(सुजीत सुमन)