Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

वैशाली

बाइक चोरी करते दो युवक पकड़े गए, लोगों ने पीटने के बाद पुलिस के हवाले किया

वैशाली : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के बिलटचौक स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से बाइक चोरी करते हुए दो युवकों को मौके पर ही लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने दोनों युवकों की पहले जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सूचित किया। बाइक चोरी करते हुए दो युवकों को पकड़ाने की खबर सुनकर सैकड़ों लोग वहां जुट गए। किसी तरह दोनों युवकों को पेट्रोल पंप पर स्थित एक कमरा में बंद कर दिया गया। लोगों का कहना था कि दोनों युवक लाल रंग के पल्सर बाइक से आए और पहले से पंप के पास खड़ी बाइक को चोरी करने का प्रयास करने लगे। लोगों ने कहा कि कुछ दिन पहले भी इसी जगह से बाइक चोरी हुई थी जिसको लेकर लोग सचेत थे। जब दोनों युवक ने बाइक को चोरी करना चाहा तभी लोगों ने उसे पकड़ लिया। पहले तो जमकर पीटा और जिस बाइक से दोनों युवक आए थे उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि पहले जब बाईक चोरी हुई थी उस समय भी दोनों युवक इसी पल्सर बाइक से चोरी करने आए थे। ये सारी हरकत पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्डेड है।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को भीड़ से छुड़ाया और फिर ओपी ले आई। उधर स्थानीय लोगों ने पुलिस के जाने के बाद क्षतिग्रस्त पल्सर बाइक को बिलटचौक स्थित स्लूईस गेट के पास पुल के नीचे फेंक दिया तथा उसमें आग लगा दी। ओपी प्रभारी मुकेश कुमार पुष्पेन्द्र ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम गोपी कुमार बताया है, जो हाजीपुर के लोदीपुर का निवासी है और दूसरे ने अपना नाम दीपक बताया। वह सदर थाना क्षेत्र हाजीपुर के मालोपुर का रहने वाला है। ओपी प्रभारी ने बताया कि दोनों युवकों ने कहा कि वह महनार में परीक्षा दिलाने के लिए आया था। पंप के पास बाइक को खड़ी कर फोन से बात कर रहा था उसी पर लोगों ने चोर समझकर पकड़ लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(सुजीत सुमन)