Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

वैशाली

बदमाशों ने सेवानिवृत्त मत्स्यजीवी विभाग के कर्मी से रुपए छीने

वैशाली : देसरी बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक से रुपए की निकासी कर घर जा रहे एक सेवानिवृत्त मत्स्यजीवी विभाग के कर्मी से बदमाशों ने रुपए छीन लिये हैं। घटना उस समय हुई जब बिदुपुर थाना क्षेत्र के कैलाचक निवासी मत्स्यजीवी विभाग से अवकाश प्राप्त सदानंद पाठक देसरी बाजार स्थित सेन्ट्रल बैंक से पेंशन की राशि निकालकर घर जा रहे थे तभी बैंक से करीबन 20 मीटर की दूरी पर डेढ़ बजे दिन में एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने रुपए छीन लिए। घटना के बाद जब वह शोर मचाने लगे तो कुछ लोग वहाँ जमा हुए तब तक बदमाश बाइक पर सवार होकर चांदपुरा गांधी चौक की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी परिजन एवं पुलिस को दी गई।
इस संबंध में सदानंद पाठक ने बताया कि वह अकेले ही अपनी बाइक से पेंशन की राशि सेन्ट्रल बैंक से निकालकर घर जा रहे थे कि जैसे ही वह बैंक से बीस मीटर दूरी पर पहुंचे की एक बाइक पर दो युवक वहां पहुंच गए और रुपए रखा हुआ झोला छीन लिया। झोला छीनने के दौरान सदानंद पाठक सड़क पर गिर गए और जख्मी हो गए। जख्मी हालत में इलाज के लिए पीएचसी देसरी में प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गोली लगने से युवक घायल
वैशाली : महनार थाना के अल्लिपुरहट्टा पंचायत के वार्ड संख्या-13 में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। युवक को गोली किसने और क्यों मारी इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अल्लिपुरहट्टा पंचायत के वार्ड संख्या-13 में एक 15 वर्षीय युवक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार घायल कर दिया गया। घटना मंगलवार की दोपहर लगभग दो बजे की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक घर में सोया हुआ था तभी घर के बगल में गेहूं के खेत से एक अज्ञात व्यक्ति आया और गोली चला कर भाग निकला। गोली युवक के हाथ में लगी है। घायल युवक को महनार सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में प्राथमिक इलाज कराने के बाद हजीपुर रेफर कर दिया गया। युवक अल्लिपुरहट्टा पंचायत के वार्ड संख्या-13 निवासी रामबाबू पासवान का 15 वर्षीय पुत्र प्रदुमन पासवान बताया जा रहा है।इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी उदय शंकर से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले की जाँच की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवक को गोली किसने और क्यों मारी है इसका भी पता लगाया जा रहा है।
(सुजीत सुमन)