वैशाली : राघोपुर थाना क्षेत्र के एकरसिया मठ के पास अपराधियों ने गोली मारकर एयरटेल के एक कर्मी से 80000 रुपए लूट लिए। गोली लगने से कर्मी बुरी तरह से घायल हो गया तथा घटनास्थल पर ही खून से लथपथ रोड पर गिर गया। बताया जाता है कि गोली उसके गर्दन में लगी है तथा फंसी हुई है। घटना बुधवार के लगभग 3: 30 बजे शाम राघोपुर थाना के पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत के एकरसिया मठ के पास की है।
सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में रुस्तमपुर निवासी गुड्डू कुमार को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया एवं रुपया लूट कर भाग गए। घायल एयरटेल व्यवसायी गुड्डू कुमार को ग्रामीणों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर लाया वहीं से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति देखते हुए डॉक्टर ने घायल को एनएमसीएच पटना रेफर कर दिया। एनएमसीएच में भर्ती गुड्डू को डॉक्टर ने एक्सरे करवाकर देखा तो पाया कि गोली गर्दन में ही फंसी हुई है। ऑपरेशन करने के पश्चात गोली गर्दन से निकाली जा सकेगी।
घटना के संबंध में एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर जुड़ावनपुर निवासी संजीव कुमार ने बताया कि रुस्तमपुर निवासी गुड्डू कुमार हमारे यहां एयरटेल के मार्केटिंग का कार्य करते हैं। बुधवार को अपने घर से एयरटेल मार्केटिंग का कार्य करते हुए बाईपास चांदपुरा रोड होते हुए जुड़ावनपुर लौट रहा थे और उसी दौरान अपराधियों ने लगभग 80000 रुपए गोली मारकर लूट लिया।
घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अजीत यादव के नेतृत्व में घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर राघोपुर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। नारेबाजी कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता के कारण अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।
मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व इसी एकरसिया मठ के पास अपराधियों ने 12 अगस्त 2019 को कंकड़बाग पटना के रहने वाले एक व्यापारी नीरज कुमार से आंख में मिर्ची का पाउडर डालकर कट्टा का भय दिखाकर 67 हजार रूपया लूट लिया था। नीरज कुमार ने राघोपुर थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की थी। उस समय पुलिस ने 6 दिन के बाद एफआईआर दर्ज किया था। राघोपुर थाने के एकरसिया मठ पर अपराधियों द्वारा व्यवसायी राहगीरों से लूटपाट हमेशा होता रहता है लेकिन राघोपुर पुलिस आज तक लूटपाट की एक भी घटना का उदभेदन नहीं कर पाई है।
(सुजीत सुमन)