वैशाली : बेलसर सहायक थाना के नगवां चकवजा गांव स्थित सहनी टोला में बुधवार की देर रात एक घर में अचानक आग लग गयी। आग लगने के कारण दो घर जल गए वहीं एक घर में रखे नगद रूपया सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं आग की चपेट में साथ का ही एक फूस का घर भी आ गया। इस दौरान आग की लपटें तेज हो जाने के कारण घर में अफरातफरी का माहौल हो गया था तथा परिवार के लोग रोने बिलखने लगे। इस दौरान संतोष कुमार सहनी के घर में रखा नगदी, कपड़ा सहित हजारों रुपये की सम्पत्ति जल कर खाक हो गई। वहीं सूचना मिलते ही बेलसर सहायक थाने के एएसआई नवल शर्मा ने सैप जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे स्थानीय लोगों की मदद की। ग्रामीणों ने चापाकल एवं बोरिंग चलाकर आग पर किसी तरह काबू पाया। इस सम्बन्ध में चकबाजा गांव के सहनी टोला निवासी एवं पीड़ित संतोष सहनी एवं जगन्नाथ सहनी ने इस संबंध में थाना एवं अंचल में एक आवेदन दिया है जिसमें लिखा गया है कि रात के करीब 9 बजे उनके आवासीय फूस के घर में अचानक आग लग गई। वहीं स्थानीय मुखिया संगीता सिंह ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद भी दिया है। जबकि सीओ संदीप कुमार ने बताया कि सम्बंधित कर्मचारी को अगलगी में हुई क्षति का आकलन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
सड़क दुर्घटना में दो गंभीर रूप से घायल
वैशाली : एनएच 22 पर भगवानपुर थाना के दो स्थानों पर हुए सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। किरतपुर राजा राम गांव के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने एक ठेला चालक को ठोकर मार दिया जिससे ठेला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच गंभीर रूप से घायल ठेला चालक को इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। ट्रक से घायल ठेला चालक बिगन पासवान प्रतापटांड गांव का निवासी बताया जाता है। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहा है। पुलिस ने ठोकर मारने वाले ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
दूसरी दुर्घटना रतनपुरा गांव के समीप घटी जिसमें बस और बाइक के टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद घायल को सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि घायल बाइक सवार मनमोहन कुमार मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के सरैया गांव निवासी कौशल सिंह के पुत्र हैं। ठोकर मारने वाला बस भी भागने में सफल रहा था।
(सुजीत सुमन)