26 मार्च : वैशाली की प्रमुख खबरें

0
vaishali news

भूमि विवाद में मारपीट, मकान में आग लगायी
वैशाली : बिदुपुर थाने के मझौली गांव में एक भूमि विवाद मामले में मारपीट के दौरान एक महिला सहित कई लोग घायल हो गए। यहाँ तक कि विवादित ज़मीन पर बने मकान में भी आग लगा दी गई। गोलीबारी होने का भी आरोप लगाया जा रहा है। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तब पुलिस को चार खोखा, चार हंसुआ, एक बाइक, झोले में रखे पत्थर आदि सौंपे गए जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।
एक पक्ष के राम प्रवेश चौधरी की ओर से भेखन चौधरी, वीरचन्द्र चौधरी, शिवचन्द्र चौधरी, टुन्नीलाल चौधरी, फोनेलाल चौधरी, दिलीप कुमार समेत 9 लोगों को नामजद तथा 50 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। बताया जा रहा है कि रामप्रवेश चौधरी और भेखन चौधरी के बीच यह भूमि विवाद काफी लंबे समय से चल रहा था और राम प्रवेश चौधरी जिस ज़मीन में निर्माण कर लिया है उस ज़मीन को भेखन चौधरी अपनी पुश्तैनी ज़मीन बता रहे थे। करीब डेढ़ महीने पहले इस मामले को लेकर पंचायत भी बैठी थी और उसके बाद भी कई बार पंचायत हुई है। पंचायत में रामप्रवेश चौधरी नीलामी से ज़मीन लेने की बात बताते है और कुछ हिस्सा केवाला बता रहे हैं। दोनों कागज़ात स्पष्ट रूप से पंच के पास उपलब्ध नहीं हो पाया और इसी वजह से पंचायत से कोई निष्कर्ष नहीं निकला। सोमवार की सुबह-सुबह करीब 4 बजे दोनो पक्ष में मारपीट, गोलीबारी और अगलगी हो गयी। घायल ललिता देवी, राम प्रवेश चौधरी तथा अन्य चार लोगों को इलाज के लिए पीएचसी में ले जाया गया; जहाँ से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज करा दी गई है। थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि भूमि विवाद में यह मारपीट हुई है तथा एक पक्ष के लोगों ने खोखा, बाइक, हंसुआ आदि पुलिस को सौंप दिया है, जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जमीन को लेकर विवाद में चार घायल
वैशाली : बिदुपुर थाने के चेचर गाँव में हुए एक विवाद में मारपीट हुई, जिसमें चार व्यक्ति घायल हो गए तथा एक टेम्पू को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। बताया जाता है कि यह घटना रविवार को तब हुई जब राम आधार सिंह चौड़ से अपना खेत पटाकर घर लौट रहे थे तभी संजय सिंह, धनन्जय सिंह, नीरज सिंह ने लाठी से उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बचाने के लिए उनका बेटा चन्दन कुमार तथा कुछ अन्य लोग किशोरी सिंह और पंकज सिंह आये तब उनको भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना के बारे में बताया गया कि पहले कभी मथुरा के रामेश्वर भगत को उसके दरवाजे पर धनन्जय सिंह ने मारा-पीटा था, जिसके लिए उसे रोका गया था। सभी घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया। रामाधार सिंह के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

swatva

जांच को गई थी पुलिस, शराब के बोतल के साथ पीड़िता के पति को ​गिरफ्तार की
वैशाली : बिदुपुर थाने के माइल गाँव में महिला थाने के थानेदार के साथ एक केस की जाँच करने गयी पुलिस ने पीड़िता के पति को एक बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाने के अवर निरीक्षक जय किशोर सिंह के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। एफआईआर में कहा गया है कि महिला थाने के एक मामले में थाना प्रभारी सुनीता देवी के साथ अन्य पुलिस बल लेकर माइल गाँव की पीड़िता किरण देवी के पास गए थे तब देखा कि उसका पति राजेश कुमार शराब की एक बोतल लिए हुए है तथा पुलिस को देखते ही भागने लग गया। उसे खदेड़कर भागते हुए बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गयी है।

मुखिया पति ने ऋण माफ कराने के लिए ठग लिए रुपए
वैशाली : राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के मलिकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति द्वारा अपने ही पंचायत के एक वृद्ध से वृद्धावस्था पेंशन तथा ऋण माफ कराने के लिए लिया गया रुपया ठग लिए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मुखिया पति द्वारा रुपए ठगने का यह मामला करीब एक वर्ष पहले का है। इस ठगी के शिकार व्यक्ति मलिकपुर पंचायत के निवासी लूटन दास ने इस संबंध में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर के पास लिखित आवेदन देते हुए जाँच पड़ताल कर मुखिया पति विशेश्वर दास के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में लूटन दास ने कहा है कि मलिकपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह वर्तमान मुखिया पति विशेश्वर दास ने मुझसे एवं मेरी पत्नी से वृद्धावस्था पेंशन बना दिए जाने के लिए ₹800 मांगा तो मैंने दे दिया। इन्होंने भूमि विकास बैंक का ऋण माफ कराने के नाम पर ₹2000 लिए। कुल ₹2800 रुपया मुखिया पति ने उनसे ठग लिया और इसके बावजूद आज तक न वृद्धावस्था पेंशन बना, न बैंक का ऋण ही माफ हुआ। जब काम नहीं हुआ तब हमने रुपया मुखिया पति से मांगा तब हमें गाली-गलौज करने लगे एवं मारपीट करने और जान से मार देने की बात करते हैं। इस संबंध में इससे पहले हम कई पदाधिकारी के पास इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

शराब भट्ठियों के खिलाफ दूसरे दिन भी अभियान जारी, महिलाएं दे रहीं पुलिस का साथ
वैशाली : लालगंज में नारायणी नदी के दियारा क्षेत्र के गांवों में चल रहे शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। सोमवार को वसंता जहानाबाद और सलेमपुर दियारा क्षेत्र में चल रहे एक दर्जन से अधिक देशी दारू की भट्ठियों और ताड़ी की दुकान की आड़ में चल रहे शराब के दुकानों को नष्ट किया गया। इस कार्रवाई में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों ने भी पुलिस का सहयोग किया। स्थानीय महिलाएं तो हाथ में झाड़ू लेकर देशी शराब की भट्ठियों का सफाया करने में पुलिस के साथ रहीं। महिलाओं ने “शराब का कारोबार बंद करो” तथा “कारोबारियों पर करवाई करो” आदि नारे भी लगाये।
थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान लगातार ज़ारी रहेगा। उन्होंने इस अभियान में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ महिलाओं द्वारा मिल रहे सहयोग की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की सहायता के बिना यह अभियान सफल नहीं हो सकता।
(सुजीत सुमन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here