दहेज के लिए प्रताड़ित
वैशाली : देसरी थाना क्षेत्र के मटिया गाँव में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने की घटना सामने आई है और इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस प्राथमिकी में मटिया निवासी रामप्रवेश सिंह की पुत्री ने देसरी निवासी रितेश कुमार को नामजद आरोपी बनाया है। प्राथमिकी में बताया गया है कि उसकी शादी 11 जुलाई, 2018 को रितेश कुमार के साथ दिनेश्वरनाथ मंदिर में हुई थी और शादी के समय उसके पिता ने दो लाख रुपए नगद, डेढ़ लाख रुपए के ज़ेवर तथा कुछ फर्नीचर उपहार स्वरूप दिया था। शादी के दो माह के बाद से ही उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करने लगा तथा एक बोलेरो गाड़ी की मांग करता। दस दिन पहले भी मारपीट कर मायके भिजवा दिया। मायके भिजवाने के बाद से दोस्तों द्वारा फोन करवा कर उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी दिलवाने लगा। देसरी थाना की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ऑटोरिक्शा की टक्कर में आधे दर्जन सवार घायल
वैशाली : हाजीपुर-महनार रोड पर बिदुपुर थाने के रमदौली हाई स्कूल के समीप तीन ऑटोरिक्शा (टेम्पू) के टक्कर में आधे दर्जन सवार घायल हो गए। घायलों में तीन को सरकारी अस्पताल ले जाया गया वहीं अन्य का एक निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। यह घटना आज मंगलवार दोपहर बाद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर से लौटने वाली एक विक्रम टेम्पू जिस पर कुछ सवारी बैठे थे, दूसरी टेम्पू को टोचन कर ले जा रही थी; तभी एक तीसरी टेम्पू जो विपरीत दिशा से आ रही थी दोनों टेम्पू से टकरा गई। टक्कर के बाद दो टेम्पू गढ्ढे में जा गिरी; जिस पर बैठे सवारी घायल हो गए। घटना के बाद तीनों टेम्पू के चालक फरार हो गए। जब पुलिस मौके पर पहुँची तब घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में पूनम देवी, मंजू देवी, मथुरा, संगीता देवी मधुरापुर गांव की बतायी जाती हैं तथा अन्य को उनके परिजन निजी क्लिनिक ले गए।
रॉड से मारकर ज़ख्मी किया
वैशाली : गोरौल थाना क्षेत्र के लोदीपुर गाँव में आपसी विवाद के दौरान एक व्यक्ति को लोहे के रॉड से मारकर बुरी तरह से ज़ख्मी कर दिया गया। ज़ख्मी व्यक्ति को गोरौल के राजकीय अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है। इस मामले में लोदीपुर गाँव के निवासी छोटेलाल कुमार ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि वह अपने खेतों की फसल देखने गया था तभी कुछ लोग गाली-गलौज करने लग गए। जब पूछा गया कि क्या बात है, गाली क्यों दे रहे हो; तब सभी ने मिलकर उसे ज़मीन पर पटक दिया और लोहे के रॉड से हमला कर ज़ख्मी कर दिया। इस मामले में कपल सिंह तथा चितरंजन कुमार को नामज़द अभियुक्त बनाया गया है।
किरोसिन नहीं मिलने पर हंगामा
वैशाली : राघोपुर प्रखंड के सैदाबाद पंचायत में इब्राहिमाबाद गांव के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशन तथा केरोसिन नहीं मिलने से नाराज उपभोक्ताओं ने मंगलवार को राघोपुर प्रखंड कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि जन वितरण प्रणाली का दुकानदार सुरेश राय राशन तथा केरोसिन की कालाबाजारी कर देता है एवं कार्ड लेकर जबरन कार्ड पर राशन चढ़ा देता है। उपभोक्ता बिलास दास, रघुनाथ राय, देवेंद्र राय, राधेश्याम राय, मदन सिंह, लालू सिंह, सुखदेव राय आदि ने बताया कि डीलर सुरेश राय द्वारा फरवरी 2018 से ही राशन नहीं दिया जा रहा है। कल उन लोगों को बुला कर राशन कार्ड पर जबरदस्ती राशन चढ़ा दिया गया और बोला गया कि जहां शिकायत करना है कर लो; सब को मैनेज करने की क्षमता रखते हैं। उपभोक्ताओं ने डीलर पर पिछले एक वर्ष से केरोसिन तेल नहीं देने का आरोप लगाया। हंगामा कर रहे बिलास दास एवं चमेलिया देवी ने बताया कि वर्ष 2014 से हम लोगों इस डीलर द्वारा राशन नहीं दिया गया। कई जगह शिकायत करने के बाद कल बुला कर डीलर द्वारा फरवरी 2018 से जनवरी 2019 तक का राशन कार्ड पर राशन जबरन चढ़ा दिया गया। हंगामा कर रहे उपभोक्ता लालू सिंह, मदन सिंह, देवेंद्र राय ने डीलर पर राशन नहीं देने एवं राशन कालाबाजारी कर महंगे रेट में खुले मार्केट में बेचने का आरोप लगाया। उपभोक्ताओं ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा एसडीओ हाजीपुर, जिला अधिकारी वैशाली तथा संबंधित खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्रालय में की गई; लेकिन डीलर पर कोई भी कार्रवाई किसी पदाधिकारी द्वारा नहीं की गई। उपभोक्ताओं ने डीलर एवं संबंधित अधिकारी की मिली-भगत से राशन नहीं देने एवं राशन केरोसिन का कालाबाजारी करने का आरोप लगाया। राघोपुर प्रखंड में लगभग सभी पंचायतों में उपभोक्ताओं को 50 किलो गेहूं-चावल की जगह 35 किलो गेहूं-चावल ही दिया जाता है। इस प्रखंड के सारे जनवितरण प्रणाली दुकानदार कमोबेश यही करते हैं तथा इस पर प्रशासनिक पदाधिकारियों का वरदहस्त स्पष्ट महसूस होता है।
(सुजीत सुमन)