Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

वाहन ने शिक्षिका व पुत्र को रौंदा, बेटे की मौत

नवादा : हिसुआ-नवादा पथ पर बलियारी गांव के पास आज हुई सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गयी जबकि उसके तीन वर्षीय पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घायल शिक्षिका को ईलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि हिसुआ इंटर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका आशा देवी अपने तीन वर्षीय पुत्र अर्णव के साथ किसी कार्य से नवादा गयी थी। वापस अपने घर बलियारी जाने के लिए पुत्र के साथ पथ को पार कर रही थी। इसी क्रम में तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनके पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वाहन चालक फरार होने में सफल रहा। इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरंभ की गई है।