छपरा : सारण शहर के दरोगा राय चौक स्थित होटल राजलक्ष्मी में कोल्ड चेन हैंडलर के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन दीप जलाकर क्षेत्रीय निर्देशक डॉ ए के गुप्ता एवं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉ आर ए डी गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार द्वारा यूएनडीपी के तकनीकी सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिससे वैक्सीन के स्टॉप तथा वर्तमान में स्थिति एवं तापमान की निगरानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर से लेकर राज्य स्तर तक ऑनलाइन की जा सकती है। इससे बच्चे और महिलाओं को लगने वाले टीके की गुणवत्ता बनी रहेगी। वहीं इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ के डॉ रंजीत, आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी संतोष पांडे, अमरजीत, आशीष त्रिपाठी, संजय सिंह, धनंजय सिंह सहित 21 चैन प्वाइंट के कोल्ड चेन हैंडलर उपस्थित रहे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity