श्यामल सिन्हा अंडर—16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए चयन 11 को, यहां जानें पूरी प्रकिया
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा गठित चयनकर्ता समिति सीतामढ़ी जिला क्रिकेट टीम के लिए ओपन ट्रायल/प्रैक्टिस मैच के माध्यम से श्यामल सिन्हा अंडर—16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 11 मई (शनिवार) को खिलाड़ियों का चयन करेगी। चयनकर्ता समिति के अध्यक्ष मनोज कनौजिया ने बताया कि बीसीए के अंतर्गत होने वाले अंडर 14 व अंडर 16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15 मई से होगा। चुनाव होने के कारण वेस्ट जोन के मैच जो गोपालगंज व बेतिया में होंगे वे 15 मई से शुरू होंगे। गोपालगंज में सारण, गोपालगंज व सिवान की टीम; जबकि बेतिया में ईस्ट चम्पारण, वेस्ट चम्पारण, शिवहर व सीतामढ़ी की टीम भाग लेगी। 15 सदस्यीय टीम में अंडर 16 से 9 खिलाड़ी तथा अंडर 14 से 6 खिलाड़ी का चयन होगा। मैच खेलने वाले 11 खिलाड़ियों में अंडर 14 से 4 खिलाड़ी तथा अंडर 16 से 7 खिलाड़ियों को टीम में रखना अनिवार्य है। साथ ही श्री कनौजिया ने बताया कि अंडर 14 के खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01-09-2005 तथा अंडर 16 के खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01-09-2003 के बाद का होना जरूरी है। चयन प्रक्रिया में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिनांक 08 मई 2019 तथा 09 मई 2019 को शाम में 4 बजे से 6.30 बजे तक रीतेश कुमार सिंह एवं उदय कान्त झा के पास गोयनका कॉलेज के खेल मैदान में जमा किया जाएगा।
कनौजिया ने बताया कि बिहार U-23 के टीम के लिए जोनल ट्रायल 17 व 18 जून को मोतिहारी में होना है जिसके लिए Under 23 के लिए भी 11. 05.2019 को ही सीतामढ़ी जिला की टीम का भी चयन किया जाएगा जिसमे हेमन ट्रोफी और रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट मे जिन खिलाडियों ने सीतामढ़ी के खिलाडियों को प्राथमिकता दी जाएगी । रितेश कुमार सिंह एवं उदयकांत झा को को इस ट्रायल के लिए कन्वेनर नियुक्त किया गया है। चयन प्रक्रिया गोएनका महाविद्यालय के खेल मैदान मे किया जाएगा.
कनौजिया ने यह भी जानकारी दी कि बीसीए के द्वारा आयोजित सुनैना वर्मा महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का ट्रायल 7-8 जून को दलसिंहसराय में होगा।
(सुजीत सुमन)