Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर बिहार अपडेट

गरीबों के लिए हाथी का दांत बना उज्जवला योजना

-केवल 30 प्रतिशत भी उज्ज्वला के उपभोक्ता नहीं कराते हैं रसोई गैस की रिफिलिंग
बक्सर : इटाढ़ी भारत सरकार द्वारा चलाई गई उज्ज्वला योजना फ्लॉप साबित हो रही है। उज्ज्वला योजना के लॉलीपॉप को गरीब पचा नहीं पा रहे है। दिनों दिन बढ़ रहे रसोई गैस के दाम हजारा में हो जाने के कारण उज्ज्वला योजना के उपभोक्ता ठगा महसूस कर रहे हैं। जिसका परिणाम है कि उपभोक्ता बोरी में गैस चूल्हा व सिलेंडर बेकार समझकर मचान अथवा कबाड़खने  मे रख दिये हैं। उपभोक्ताओं की माने तो मुफ्त में उज्ज्वला योजना से कनेक्शन देकर गरीबों का मजाक उड़ाया गया है। हम इस सरकार में आसमान छू रही है।

इनका कहना है, कि महंगाई में किसी तरह अपना पेट पालें या गैस की रिफिलिंग कराएं ? गैस का दो गुना से भी अधिक दाम बढ़ाकर सरकार अपना स्वार्थ साध रही है। बालखण्डी ग्रामीण गैस एजेंसी इटाढ़ी के मालिक कीर्तन पाठक ने बताया कि उज्ज्वला योजना के तहत हमारी एजेंसी के द्वारा तकरीबन 6 हजार के आसपस कनेक्शन दिया गया है। जिसमें बामुश्किल 30 प्रतिशत भी लोग उसकी रिफिलिंग नहीं करा पा रहे हैं।