उजियारपुर थानाध्यक्ष की करतूत को विधानसभा में उठाऐंगे : विधायक

0

समस्तीपुर : भाकपा (माले) की समस्तीपुर जिला इकाई के बैनर तले बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एसपी कार्यालय के समक्ष महाधरना में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के दरौली विधायक कॉ० सत्यदेव राम ने कहा कि समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थानाकांड संख्या-92 /017 ,234 /017 और 237 /017 की निष्पक्ष जांच और निर्दोष पार्टी कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने और शराब व राशन माफिया से थानाध्यक्ष की सांठ-गांठ की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर एसपी महोदया से वार्ता हुई है। हमें एसपी द्वारा न्याय का भरोसा दिलाया गया है। इस संबंध में विधानसभा में भी सवाल उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाकपा (माले) उजियारपुर प्रखंड सचिव फूलबाबू सिंह, महावीर पोद्दार समेत 53 कार्यकर्ताओं पर रोड जाम को लेकर दो मुकदमा- 327 /018 और 328 /018 इसलिए दर्ज किया गया है ताकि गरीबों के लिए उठने वाली आवाज को दबाया जा सके। परंतु भाकपा (माले) के कार्यकर्ता हर हाल में न्याय और गरीबों के अधिकार के लिए आन्दोलन को समस्तीपुर के हर गांव के अलावा पूरे बिहार में जारी रखेंगे। वहीं पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ० धीरेन्द्र झा ने कहा कि बिहार में नीतीश की भाजपा-जदयू मार्का सरकार ने गरीबों का जीना दूभर कर दिया है। महंगाई और बेकारी ने कमरतोड़ दी है और मुख्यमंत्री सुशासन की माला जपने में लगे हैं। शराबबंदी के बावजूद भी थानाध्यक्षों की निगरानी में शराब बेचवाने का धंधा फलफूल रहा है और ऐसा करने वाले पुलिसकर्मी को पदोन्नति भी दी जा रहा है। उन्होंने आम जनता से 9 जनवरी को वामदलों के बिहार बंद को व्यापक समर्थन देने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here