छपरा : सारण जिलांतर्गत जलालपुर थाना क्षेत्र के मुख्य पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 27 ड्रम कच्ची स्पीरीट के साथ एक ट्रक और एक पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। बरामद स्पीरीट की किमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जाती है। चेकिंग के दौरान चालक तो भागने में सफल रहा लेकिन दो कारोबारियों को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों कारोबारी मशरख थाना क्षेत्र के नवल किशोर एवं सुशील कुमार सिंह बताये जाते हैं। पकड़े गए दोनों कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ शहर के नगर थाना क्षेत्र मैं पुलिस ने एक टेंपो पर ले जायी जा रही 150 लीटर देशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर टेंपो की तलाशी ली गई। इस दौरान सीट के नीचे 150 लीटर देशी शराब बरामद किया गया जिसके बाद दोनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों नगर थाना क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले के जगदंबा रोड निवासी नागेंद्र राय व गोलू कुमार बताए जाते हैं। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity