नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया एसटीएफ कैंप के समीप शराब के नशे में ट्रक चालक से रंगदारी वसूलने के दौरान मारपीट मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुजय विद्यार्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि एसटीएफ कैंप के समीप रोहित कुमार उर्फ धोनी तथा अभिषेक कुमार को एनएच-31 सड़क मार्ग पर ट्रक रोक कर चालक के साथ रंगदारी वसूली को लेकर मारपीट की जा रही थी। एसटीएफ कैंप के जवानों ने रोकने की कोशिश की तो वे लोग उसी से उलझ गए। जिसके बाद जवानों ने दोनो को कब्जे में लेकर थाने को सूचना दी।
थानाध्यक्ष के निर्देश पर पहूंचे एएसआई रामनाथ सिंह ने दोनों युवकों को रजौली थाने लेकर पहुंचे। जहां से शराब के नशे में होने की संभावना पर एएसआई के संग अनुमंडलीय अस्पताल में जांच के लिए भेजा। चिकित्सक सतीश चंद्र सिंहा ने दोनो को शराब के नशे में होने की जांच की।
थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल से जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं दी गई है। इसलिए शराब के नशे में हैं की नहीं यह कह पाना मुश्किल है। अस्पताल के रिपोर्ट के अनुसार हीं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। फिलहाल मारपीट व रंगदारी मामले में पुलिस गिरफ्त में रखा गया है। गिरफ्तार लोगों को जेल भेजे जाने की प्रक्रिया पुरी की जायेगी।