छपरा : सारण जिलांतर्गत मढौरा थाना क्षेत्र के अमनौर पथ पर करणपुरा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने एक महिला को कुचल डाला। महिला अपनी बेटी से मिलकर अपने घर बनियापुर लौट रही थी। हादसे के बाद ग्रामीण उग्र हो गए और उन्होंने सड़क पर अगलगी कर जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। वहीं एकमा थाना क्षेत्र के सहाजितपुर गांव के समीप विद्युत आपूर्ति को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर जाम लगाया व प्रदर्शन किया। इसके कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर सीओ और वीडिओ भी पहुंचे और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से समझौता कर जाम को छुड़वाया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity