वैशाली : भगवानपुर के एनएच 22 पर सराय पुरानी बजार के पास गुरूवार को एक ट्रक ने एक अधेड़ को ठोकर मार दी। इस ठोकर से अधेड़ की मौत हो गई है। मृतक की पहचान शत्रुघ्न साह के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक पुरानी बजार सराय का ही निवासी था। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के समीप एनएच 22 को जाम कर दिया। जाम में शामिल स्थानीय मृतक के परिजन को मुआवजा की मांग कर रहे थे। इस घटना कु सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्म जीत महतो घटना स्थल पर पहुँच गए और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर यातायात शुरू कराने का प्रयास किया। परन्तु, जाम में शामिल लोग मुआवजा के लिए सड़क पर से नहीं हटे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक का घर सड़क किनारे ही है तथा घर के बाहर ही रैक प्वांइट सराय से खाद लोड कर हाजीपुर की ओर जा रहे इस ट्रक ने कुचल दिया। इस ठोकर से अधेड़ की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
स्थानीय लोग मृतक के परिजन को मुआवजा के चार लाख रुपये दिलवाने के लिए लगभग तीन घंटे एनएच 22 को जाम रखा। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी तथा आने-जाने वाले यात्रियों को भीषण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस जाम के दौरान सड़क के दोनों ओर लगभग पांच किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का यह भी कहना था कि इस दुर्घटना में मृतक का पुत्र भी घायल है। लेकिन पुलिस ने किसी के घायल होने की बात से इनकार किया है। करीब तीन घंटे बाद जब बीडीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजन को मुआवजा के रुप में बीस हजार का चेक दिया तब लोग सड़क से हटे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। ठोकर मारने वाले ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है; पर चालक घटनास्थल से भागने में सफल रहा।
बताया जाता है कि इस स्थान पर सड़क दुर्घटना में दर्ज़नों लोगों की मौत हो चुकी है।करीब एक महीने पहले भी इसी स्थान पर एक बोलेरो के ठोकर मारने से स्कूटी पर सवार तीन युवक की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि रैक प्वांइट से निकलने वाली लगभग सभी गाड़ियाँ ओवरलोडेड होती हैं जिस पर कोई नज़र नहीं रखता।
मृतक के पुत्र जितेन्द्र कुमार साह ने सराय थाना में एक आवेदन दिया है जिसमें लिखा है कि जब अपने पिता के साथ वह घर से निकल रहे थे तभी मुजफ्फरपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने हम दोनों को ठोकर मार दिया, जिसमें पिता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं युवक घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है तथा सड़क जाम करने वाले लोगों पर भी मामला दर्ज किया जायेगा।
गड्ढे से युवक का शव बरामद
वैशाली : तिसिऔता थाना क्षेत्र में एक युवक का शव एक गड्ढे से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान अक्षय कुमार के रूप में हुई है तथा इनकी उम्र 22 वर्ष बतायी जा रही है। तिसीऔता के थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता का नाम राणा अभय सिंह है जो गाँव अरनिया, थाना जंदाहा के रहने वाले हैं। युवक के शव के पास से एक देशी पिस्तौल और एक मोबाईल भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि यह शव तिसिऔता थाना क्षेत्र के मुरादाबाद गांव के पास एक सुनसान इलाके में एक गड्ढे से बरामद किया गया है। सूचना मिलते ही तिसिऔता थाना की पुलिस मौके पर पहुँच गयी। ऐसी आशंका है कि इस युवक की अन्यत्र कहीं हत्या कर शव यहाँ फेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम करवा लिया गया है। पर, अभी तक किसी का बयान नहीं लिया गया है।
(सुजीत सुमन)