Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सारण

ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत

नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के महरथ गांव के समीप वारिसलीगंज-बरबीघा पथ पर एक ट्रक की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गया जिला के अतरी थाना के मालती दरियापुर गांव निवासी जवाहर सिंह की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गई है।
मृतका महरथ गांव में अपने ममेरे भाई मिथिलेश सिंह के घर जा रही थी। बस से उतरकर सड़क पार करने के क्रम में ट्रक ने महिला को धक्का मार दिया जिससे वह गम्भीर रुप से जख्मी हो गई। निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया। नवादा जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
इधर, घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने उक्त ट्रक को पकड़कर शाहपुर ओपी पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।
बता दें कि जिले में पथ दुर्घटना में लगातार बृद्धि हो रही है। इसके साथ ही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।