ट्रिपल हत्या मामले में नक्सली गिरफ्तार, इसके परिवार के अन्य लोग भी नक्सली

0

वैशाली : पातेपुर तथा जंदाहां थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ट्रिपल हत्या के मामले में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली सुरेंद्र सहनी स्वर्गीय रामधनी सहनी का पुत्र बताया गया है। वह जंदाहा थाना के डीह बुचौली गाँव का रहने वाला है और पूर्व में इसकी पत्नी और मां के अलावा भाई भी नक्सली मामले में गिरफ्तार हो चुका है।
इस बाबत, एएसपी अभियान सूर्यकांत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बरैला के ऋषिकेश झा, अजीत कुमार सिंह और रमेश झा की हत्या मामले में अभी तक एक दर्जन से अधिक नक्सलियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें 5 महिला नक्सली भी शामिल है। गिरफ्तार नक्सली सुरेंद्र सहनी हत्या के मामले में नामजद था और पुलिस को इसकी बहुत दिनों से तलाश थी। उन्होंने बताया कि सुरेन्द्र सहनी पुनः अपराध की योजना बना रहा था इसी बीच एसएसबी के साथ जंदाहा और पातेपुर थाना के द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। मौके पर डीएसपी मुन्द्रिका प्रसाद, एसएसबी के कमांडर रामभवन सिंह यादव, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थे।

(सुजीत सुमन)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here