छपरा : सारण शहर के नगर निगम सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा निश्चिय किया गया कि मीजिल्स, रूबैला इंजेक्शन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करेगा। इसके टीकाकरण का अभियान भी आज शुरू किया गया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, स्वयंसेवी संस्थाएं, निजी स्कूलों में इसके प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें मास्टर ट्रेनर ने ट्रेनिंग दी जिसके बाद ट्रेनर हर प्रखंड में जाकर सदस्यों को ट्रेनिंग देंगे। इस मौके पर डीडीसी, सिविल सर्जन, सारण सीपीएस स्कूल के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह जैसे लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षण को सफल बनाया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity