थियोसोफिकल सोसायटी ने बेटियों को दी सहायता राशि

0

छपरा : थियोसोफिकल सोसायटी की छपरा इकाई ने कन्या बचाओ अभियान के तहत शारदीय नवरात्र के दसवें दिन जन्म लेने वाले 10 बच्चियों के माता पिता को ढाई हजार रुपये प्रत्येक के हिसाब से आज सहायता राशि प्रदान की। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। इस मौके पर बोलते हुए एसपी ने कहा कि कन्या सुरक्षा जैसे नेककार्यों के लिए सोसायटी को बहुत धन्यवाद। सोसायटी के सचिव सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि सेवा भाव से हर वर्ष नौवीं के दिन सदर अस्पताल में जन्मी बच्चियों के पोषाहार में प्राथमिक चिकित्सा के लिए ढाई हजार रुपे की सहायता राशि सोसायटी प्रदान करती हैे। इस वर्ष भी नवमी के दिन सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बच्चियों की मां को यह राशि दी गयी। वहीं इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर केके द्विवेदी ने कहा कि यह सोसायटी की अच्छी पहल है। इस मौके पर अधिवक्ता मंजूर अहमद, मनोरंजन कुमार सिन्हा, मुरारी शरण, सुमित मिश्रा रामबाबू प्रसाद, सुशील मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, आर्यन उत्कर्ष, मोहन पांडे, अनीश प्रबुद्ध सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here