बक्सर : डुमरांव में सैरात वसूली को लेकर हरतरफ विरोध है। विरोध झेल रहे नगर परिषद ने इसके समाधान के लिए गुरूवार को टेम्पो, ठेला, टैक्सी एवं बस ऑनर के साथ बैठक बुलाई थी। बैठक में हो हंगामा और मारपीट के कारण बैठक बेनतीजा ही समाप्त हो गई। इधर, मारपीट को लेकर आक्रोशित टेम्पों चालकों ने नप के आगे प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। प्रदर्शन और हंगामे के को देखते हुए मौके पर मौजूद थाना प्रभारी बिंदेश्वर राम ने पुलिस बल को बुला लिया। पुलिस के आने के बाद शांति बहाल हो पाई।
सुविधा के बाद किया जाए वसूली:
बैठक शुरू होते ही सुविधा नहीं तो वसूली नहीं की बात उठने लगी। इधर, टीवीसी के के सदस्य मिंटू हाशमी ने बगैर टीवीसी के बैठक में एजेंडा पास कराए कैसे फुटपाथियों से वसूली शुरू कर दी गई। लिहाजा बैठक में मौजूद टेम्पों संघ के अध्यक्ष ने कहा कि हमलोगों को नगर की तरफ से कोई सुविधा बहाल नहीं है। बाजार में लगाते हैं, तो पुलिस का डंडा खाना पड़ता है। न स्टैंड है और नहीं शौचालय और नहीं पेयजल की सुविधा। मांग की गई कि व्यवस्था पहले दीजिए, फिर सैरात की वसूली कीजिए। हमें कोई एतराज नहीं है। बैठक में उपस्थित पूर्व चेयरमैन कमलेश तुरहा ने कहा कि बोर्ड में पास हुआ है तो फिर इसकी जानकारी सबको क्यों नहीं दी गई। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि धीरज कुमार ने कहा कि जो सैरात वसूली के लिए एजेंडा लाया गया। उसकी कॉपी उपलब्ध कराई जाए।
पहले बैठक कर इस पर विचार-विमर्श होना चाहिए था। फिर, सैरात का टेंडर निकाल वसूली शुरू की जाती। पूर्व चेयरमैन मोहन मिश्रा ने भी इस तरह से सैरात वसूली पर विरोध जताया। समाजसेवी दशरथ प्रसाद विद्यार्थी ने भी पहले सुविधा बहाल करने की बात कही। वार्ड पार्षद सोनू राय ने सभी से अपील की कि बीच का रास्ता निकाल काम किया जाए, जिससे किसी को परेशानी नहीं हो।इस पर बहस चल ही रही थी कि कुछ बस ऑनर एवं उनके प्रतिनिधि जो बैठक में उपस्थित थे, उनसे गरमा-गरम बहस शुरू हो गई। सभी सैरात वसूली को नाजायज बोल रहे थे। उनका कहना था कि बायलॉज सैरात वसूली दिखाईये। बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। बैठक में ही एक – दूसरे पर कुर्सी फेंकना शुरू हो गया। भगदड़ मच गई। बैठक में थाना प्रभारी बिंदेश्वर राम मौजूद थे, उन्होंने बीच बचाव कर सभी को बैठक से बाहर किया। टेम्पों वाले बहार आकर नगर परिषद विरोधी – प्रदर्शन करने लगे। कुछ लोग जुलूस निकाल सड़क पर उतर गए। फिर पुलिस बल को बुलाया गया। तब जाकर मामला शांत हुआ। मौके पर वार्ड पार्षद ब्रह्मा ठाकुर, प्रमोद राय, संतोष मिश्रा, कसमुदीन, जियाउल हक, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक तिवारी सहित शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।