टेम्पो—बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत

0
representative image

वैशाली : हाजीपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर जंदाहा थाना क्षेत्र के हरिपुर पनसल्ला चौक के पास मंगलवार की शाम टेम्पो और बाइक की सीधी टक्कर हो गयी, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान समस्तीपुर जिले के हलई ओपी क्षेत्र के दादनपुर निवासी बीरेंद्र सहनी के पुत्र राहुल कुमार और शोभित सहनी के पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने जंदाहा थाना को दी और जंदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुँची। इस दुर्घटना की सूचना दोनों के परिजनों को दे दी गयी और परिजन घटनास्थल पर पहुँच गये। इसके बाद पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गयी। वहाँ से घटना के बाद टेम्पू ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। घटना के संबंध में बताते हुए मृतक सुनील के भाई पिंटू सहनी ने कहा कि मंगलवार की शाम सुनील और राहुल बाइक में पेट्रोल भरवाने जंदाहा गए थे। बाइक में पेट्रोल भरवाकर जब दोनों दादनपुर लौट रहे थे तब दोनों हरिपुर पनसल्ला चौक के पास पहुँचे तभी ताजपुर की ओर से तेज़ी से आ रहे टेम्पू व बाइक की सीधी टक्कर हो गयी। जंदाहा पुलिस जब घटना के बाद दोनों को अस्पताल ले गयी तब डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मृतक का भाई पिंटू सहनी, पूर्व जिला परिषद अमीर सहनी व कई ग्रामीण भी जंदाहा पहुंच गए। मृतक सुनील के भाई ने बताया कि चार दिन पूर्व ही सुनील की शादी समस्तीपुर में हुई थी। बुधवार को चौठारी की रस्म होनी थी। घर के सारे लोग शादी की खुशियां मना रहे थे कि इसी बीच मंगलवार की शाम सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

करंट लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु
वैशाली : लालगंज थाना क्षेत्र के यूसुफपुर पंचायत के यूसुफपुर गाँव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। बताया जाता है कि मृतक 19 वर्षीय आकाश कुमार है, जो आमोद शर्मा का पुत्र था। वह दो भाइयों में छोटा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर की छत पर सोमवार की रात आयी आंधी से तार टूट गया था, और इस बात से अनभिज्ञ आकाश मंगलवार की शाम को जैसे ही छत पर पहुँचा तभी करंट की चपेट में आ गया। परिवार के सदस्य उसे तुरंत लालगंज अस्पताल ले गये। वहाँ से डॉक्टर ने उसे हाजीपुर रेफर कर दिया। परंतु हाजीपुर पहुँचते ही आकाश ने दम तोड़ दिया। जब आकाश के शव को घर पर लाया गया तब पूरा माहौल गमगीन हो गया।
(सुजीत सुमन)

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here