तेजस्वी को ‘छोटा लालू’ ने क्यों कहा भावी सीएम? जानिए पूरी खबर

0

नवादा : 30 अक्टूबर को नवादा के हरिश्चंद्र स्टेडियम में संविधान बचाओ न्याय यात्रा में बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचने वाले हैं। उनके स्वागत में राजद के वरिष्ठ नेता एवं लालू प्रसाद यादव के करीबी अफसर नवाब उर्फ ‘छोटा लालू’ ने रात दिन एक करते हुए पलक पांवड़े बिछा रखे हैं। उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार से लोगों का मोह भंग हो चुका है। इंसान की सुरक्षा तो दूर संविधान की भी सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में अब तेजस्वी ही लोगों की एकमात्र उम्मीद हैं। जिस तरह से नीतीश कुमार ने महागठबंधन के वोटरों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ किया, लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे। अंतिम सांस तक भाजपा से दूरी बनाने की बात करने वाले पलटू राम रातोंरात फिरकापरस्त ताकतों के साथ मिल कर कुर्सी से चिपक गए। सामाजिक न्याय की धारा में विश्वास रखने वाली बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। साढ़े चार सालों में सिर्फ पूंजीपतियों को संरक्षण, जुमलेबाज़ी और खुद के मन की बात से लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने वाली मोदी सरकार के खिलाफ भी बेरोजगार युवाओं और किसानों का गुस्सा स्वाभाविक है। जिस तरह तेजस्वी यादव को देखने एवं सुनने के लिये जनता स्वागत में आ रही है, उससे पता चलता है कि लालू यादव आज भी सर्वमान्य नेता हैं। राजद ही गरीबों, दलितों, पिछड़ों की आवाज़ है।
कार्यक्रम के संदर्भ में छोटा लालू ने बताया कि पूरे नवादा जिले के प्रखंडों, गांवों से राजद एवं लालू राबड़ी के चाहने वाले 30 अक्टूबर को बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के स्वागत में हरिश्चंद्र स्टेडियम में जमा होंगे। तेजस्वी एवं राजद के नेताओं के आगमन में नवादा के सर्वमान्य नेता राजबल्लव यादव के चाहने वालों की भीड़ ऐतिहासिक होगी। राजद प्रवक्ता सह विधायक एवं ज़िला प्रभारी शक्ति सिंह यादव, विधायक प्रकाशवीर, ज़िला अध्यक्ष महेंद्र यादव, युवा नेता बिनोद यादव, अनिल सिंह, अनिल मेहता आदि ने आयोजन की शानदार सफलता के लिये जनसंपर्क अभियान चला रखा है। नीतीश—मोदी को उखाड़ फेंकने के लिये बिगुल फूंक दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here