छपरा : सारण शहर के भिखारी चौक स्थित सोलंकी बीएड टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय के एकेडमिक काउंसिल डॉ आशुतोष कुमार राणा ने कक्षा में उपस्थिति के शैक्षणिक वैज्ञानिक एवं व्यवहारिक महत्व को रेखांकित करते हुए प्रशिक्षकों को सलाह दी कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद और विश्वविद्यालय के नियमानुसार छात्र हर हाल में शत—प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। जबकि महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी आलोक कुमार बिन्नी ने नियमित उपस्थित वाले प्रशिक्षुओ की उपस्थिति पंजी के आधार पर पहचान की और उन्हें प्रोत्साहित किया। वहीं अध्यापक शशि कुमार श्रीवास्तव ने अध्ययन और शिक्षा के प्रति समझ को विकसित करने हेतु उपस्थिति के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह बंदना कुमारी सरिता सिंह प्रधान लिपिक शंकर सिंह आदि उपस्थित रहे जबकि धन्यवाद ज्ञापन बृजकिशोर राय ने किया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity