Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अररिया बिहार अपडेट

शिक्षकों का वेतन न मिलने पर जताया आक्रोश

अररिया : फारबिसगंज के ट्रेनिंग स्कूल के निकट श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के प्रांगण में युवा संघर्ष सेना सामाजिक संगठ के तत्वावधान में युवा संघर्ष सेना के कार्यकर्ताओं और नियमित शिक्षकों के कुछ प्रतिनिधियों कि एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। ज्ञातव्य हो कि अररिया जिले में नियमित शिक्षकों का वेतन दिसम्बर माह से लम्बित है। तथा प्राप्त सूचना अनुसार अप्रैल तक वेतन भुगतान होने कि कहीं कोई संभावना नहीं है। नियमित शिक्षकों के वेतन लम्बित होने से शिक्षक तो बदहाल हो हीं गये हैं साथ साथ शिक्षकों के परिजनों को अब भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है। इसी परिपेक्ष्य में शिक्षकों का वेतन अविलम्ब कैसे भुगतान हो इसके लिये क्या किया जाय इन सब बिन्दुओं पर बैठक में चर्चा हुई। युवा संघर्ष सेना के संस्थापक एवं अध्यक्ष संजीव आनंद नें कहा कि मजदूरी करने के बाद जब शाम को मजदूरी न मिले तो स्वाभाविक है कि मजदूर और उसका परिवार भूखे रहेंगे। बहरहाल अररिया जिले के नियमित शिक्षकों का इन दिनों यही हाल है। नियमित शिक्षकों का वेतन लम्बित होना जिले में कोई नयी बात नहीं है। पूर्व डीपीओ जनार्दन विश्वास के समय में शिक्षकों का वेतन छः माह से लम्बित था, फिर शिक्षकों उनके परिजनों और युवा संघर्ष सेना संगठन के द्वारा लगातार आवेदन व गुहार लगाने के उपरान्त बड़ी मशक्कत से वेतन का भुगतान हुआ था। तदोपरांत दो बार डीपीओ स्थापना श्री मनोज कुमार के कार्यकाल में वेतन लम्बित रहा जिसमें दोंनो बार युवा संघर्ष सेना द्वारा डीएम को आवेदन दे कर अविलंब वेतन भुगतान कि गुहार लगाई गई तब जाकर डीएम हिमांशु शर्मा के कड़े रुख और प्रयास के बाद वेतन भुगतान हुआ था। उसके बाद डीपीओ स्थापना श्री सुभाष गुप्ता के कार्यकाल में स्थिति बद से बत्तर हो गई है लगातार वेतन लम्बित ही रहता है। फिलहाल दिसम्बर 2018 से जिले के नियमित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इस से पूर्व दो बार वेतन लम्बित रहा था। जिसमें हमारे संगठन द्वारा आन्दोलन कि चेतावनी देते हुए डीएम हिमांशु शर्मा को आवेदन दिया गया था तदोपरांत डीएम साहब के प्रयास से तुरंत वेतन भुगतान हुआ था। परन्तु स्थिति आज भी जब कि तस है जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी तो सुस्त हैं हीं साथ साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अशोक मिश्र एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अररिया सुभाष गुप्ता कि कार्यप्रणाली बेहद सुसुप्त एवं निराशाजनक है। इस बीच जब डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन प्राईमरी पटना से अररिया जिले में शिक्षकों के वेतन लम्बित होने कि जानकारी देते हुए मैनें आबंटन किस कारणवश इतने लम्बे समय तक लटका कर रखने कि बात पूछी तो उन्होंने कहा कि अररिया जिले के शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु उनके पास अभी तक कहीं कोई डिमांड अररिया जिले से नहीं आया है यह सुनकर हम सभी हतप्रभ रह गये कि जहाँ वेतन के अभाव में शिक्षक और उनके परिजन भुखमरी का सामना कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अररिया शिक्षा विभाग द्वारा वेतन भुगतान हेतु राशी कि माँग तक नहीं की गई है ।इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अररिया का शिक्षा विभाग कितना कार्यशील और सजग है। नियमित शिक्षकों के वेतन को लेकर इन्हे कोई लेना देना नहीं रहता है साथ साथ वेतन के लिये शिक्षकों के परिजनों को अब भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में शिक्षकों कि तरफ से श्री दिलीप झा ने कहा कि शिक्षक संघ के नेताओं को नियमित शिक्षकों के वेतन से कोई लेना-देना नहीं है और न तो किसी शिक्षक में इतना साहस है कि वह अकेले आन्दोलन कर सके। अतः थक हार कर वे निराश हो चुके हैं अब लगता है कि हमारे संगठन द्वारा यदि कुछ पहल कि जाये तभी वेतन भुगतान सम्भव है। इसपर शिक्षक श्री दिनेश साह ने कहा कि नियमित शिक्षक बूढ़े हो चुके हैं और अब उनमें आन्दोलन वगैरह करने कि शक्ति नहीं रही साथ साथ शिक्षकों में भी आपसी मनमुटाव और गुटबाजी चलती है सो सबका ध्यान केवल नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान करवाने पर टिका रहता है। हम बूढ़ों कि फिक्र किसीको नहीं हम भूखे मरे या हमारा परिवार भूखा मरे किसीको कोई फर्क नहीं पड़ता है। शिक्षक श्री प्रकाश कुमार दास ने समस्या के समाधान हेतु बताते हुये कहा कि जिला स्तर पर पदाधिकारियों को कह कह कर सभी थक चुके हैं अब किसी बड़े स्तर पर यदि जाया जाये तभी वेतन भुगतान सम्भव है। इसपर शिक्षक श्री नरेश सिंह ने कहा कि हमलोग भला कैसे आन्दोलन करें अगर शिक्षक संघ आन्दोलन करे तभी संभव है वरना व्यक्तिगत रूप से आन्दोलन करने पर नौकरी चली जायेगी साहब सस्पेंड कर देंगे हम  शिक्षक अब बेसहारा लाचार और बेबस हो चुके हैं। अब आप के संगठन से हीं आशा है अन्यथा भुखमरी का सामना तो कर हीं रहे हैं। इसपर युवा संघर्ष सेना के अररिया  जिला अध्यक्ष संजय साह ने कहा कि संगठन अविलम्ब इस मुद्दे पर आन्दोलन करेगा। तदोपरांत संस्थापक एवं अध्यक्ष संजीव आनंद नें कहा कि सर्वप्रथम मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार को सम्बन्धित समस्या के सन्दर्भ में एक त्राहीमाम संदेश लिखा जायेगा जिसकी प्रतिलिपि शिक्षा मंत्री बिहार प्रधान सचिव मुख्य सचिव बिहार,प्रमंडलिय आयुक्त पूर्णियाँ, जिला पदाधिकारी अररिया, जिला शिक्षा पदाधिकारी अररिया, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना अररिया, आदी को भेजा जायेगा तत्पश्चात भी अगर अविलम्ब वेतन भुगतान नहीं हुआ तो युवा संघर्ष सेना पूरी क्षमता के साथ शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु चरणबद्ध आन्दोलन हेतु बाध्य होगा। बैठक में मुख्य रूप से युवा संघर्ष सेना कि तरफ से अररिया जिला अध्यक्ष संजय साह, जिला उपाध्यक्ष विक्रम कुमार, जिला संरक्षक गजेन्द्र नारायण सिंह, प्रदेश मंत्री राहुल सिंह उर्फ सोनू सिंह, अररिया संगठन मंत्री दुर्गेश मंडल, जिला सचिव, जितेन्द्र राय, जिला महासचिव रोहित कुमार, नगर प्रचारक अरविंद पाण्डेय, फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश मंडल, नगर सचिव बबलू कुमार, जिला महासचिव श्रवण कुमार, अर्जुन, निखिल झा, सरफराज खान, शरदचंद्र झा, मन्टू यादव आदी तथा शिक्षकों में मुख्य रूप से दिलीप कुमार झा, दिनेश साह, प्रकाश दास, नरेश सिंह, इन्दू सिंह, विजय कुमार, रंजना झा, सविता यादव, राजकुमारी देवी, रामकुमारी देवी आदी बैठक में उपस्थि रहे।

(संजीव झा)