गया : जिला परिषद सभागार में आज आयकर आयुक्त टीडीएस बिहार & झारखंड पटना श्री राम बिलास मिश्रा एवं जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एक दिवसीय टीडीएस कटौती कार्यशाला का उद्घाटन किया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यशाला सभी डीडीओ के लिए लाभदायक साबित होगा।उन्होंने कहा कि जब वह नगर निगम पटना में थे तो बहुत सारे पूर्व के पदाधिकारियों का डिफॉल्ट थे। जिन्हें उन्होंने सूचित करते हुए ठीक कराया था।उन्होंने कहा कि टीडीएस कटौती के लिए पदाधिकारी स्वयं जिम्मेदार हैं चाहे उनका स्थानांतरण हो भी जाता है तब भी।उन्होंने कहा कि जो डीडीओ सीधी जवाबदेही नहीं लेते हैं उन्हें सप्ताह में या 15 दिन पर एक बार जरूर देखना चाहिए और उन्होंने कहा कि हमारे गया के सभी डीडीओ एवं कर्मचारी काफी संवेदनशील है और आज के आयोजित इस कार्यशाला में बताया जाएगा उसका अनुसरण करेंगे और यह कार्यशाला सफल होगा।आयकर आयुक्त टीडीएस श्री राम बिलास मिश्रा ने बताया कि टीडीएस कटौती के विषय में आयकर अधिनियम में वर्णित विभिन्न प्रावधानों का विस्तृत रूप से जानकारी दिया एवं सभी आहरण एवं संवितरण पदाधिकारियों को यह सलाह दी गई की वेतन से कर की कटौती प्रतिमाह करें।यदि टीडीएस की कटौती नहीं होता है तो 1 फ़ीसदी और काटकर जमा नहीं करते हैं तो डेढ़ फ़ीसदी प्रति माह की दर से ब्याज लगेगा और समय पर त्रैमासिक विवरण 24q /26q दाखिल करें।त्रैमासिक विवरणी 24q/ 26q दे तिथि के बाद दाखिल करने पर प्रतिदिन रुपया 200 के दर से विलंब शुल्क धारा 234E के तहत देय होगा।उन्होंने हाउस रेंट अलाउंस (एच आर ए) के तहत मिलने वाली आयकर की छूट तथा फॉर्म 12bb पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया तथा एचआरए की छूट संबंधित नियमों का जिक्र किया। सुप्रियो विश्वास ने अपने संबोधन में बताया कि आयकर अधिनियम 1961 के टीडीएस के विभिन्न प्रावधानों के समयबद्ध अनुपालन पर विस्तृत जानकारी दी है उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों से त्रैमासिक टीडीएस भी भरने की निर्धारित प्रपत्र में सही तरीके से एवं सही समय पर दाखिल करने के बारे में बताया।ताकि विभिन्न करदाताओं से स्रोत पर की गई कटौती उनके पैन पर प्रदर्शित हो सके एवं वह विभिन्न कठिनाइयों से बच सके और ऐसा करने पर टीडीएस मिसमैच से बचा जा सकेगा।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity