स्वतंत्रता आंदोलन में बज्जिका समाज का त्याग और बलिदान स्मरणीय

0

हाजीपुर: स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव-२०२३ के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित योजना के तहत “दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल एंड कल्चरल स्टडीज इंडिया” और “संस्कार भारती, बिहार प्रदेश” के संयुक्त तत्वावधान में “बोधिसत्व सभागार, मैत्रेय कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, औद्योगिक क्षेत्र, ई.पी.आई.पी. कैंपस, हाजीपुर (वैशाली) में “स्वतंत्रता आन्दोलन में बज्जिका समाज” के त्याग, बलिदान और योगदान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला वि.वि., दरभंगा की प्रतिकुलपति डॉ. डॉली सिन्हा, अध्यक्ष देवचंद महाविद्यालय, हाजीपुर के प्राचार्य डॉ. तारकेश्वर पंडित, विशिष्ट अतिथि डॉ. ब्रह्मदेव प्रसाद कार्यी, पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष, चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय, दरभंगा एवं डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव, प्रान्त मंत्री, संस्कार भारती, उत्तर बिहार (मुजफ्फरपुर) थीं। सभी अतिथियों का स्वागत “क्रांतितीर्थ सम्मान प्रतीक (मोमेंटो)” देकर किया गया।

मुख्य अतिथि एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात भागलपुर से आयी श्रीमती श्वेता सुमन ने गणेश वंदना नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया। उसके बाद बज्जिका में सरस्वती वंदना श्रीमती सरस्वती मिश्र ने प्रस्त्तुत किया। अतिथियों का स्वागत संबोधन श्री अजय कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य, मैत्रेय कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन एंड मैनेजमेंट, हाजीपुर ने किया|

swatva

अपने उद्घाटन भाषण में मुख्य अतिथि डॉ. डॉली सिन्हा, प्रति कुलपति, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा ने बज्जिका, बज्जिकांचल और इसके गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में यहाँ के समाज के त्याग, बलिदान और योगदान की विषद चर्चा की।

इस कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण था बज्जिकांचल के स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान। इस अवसर पर बज्जिकांचल के पांच स्वतंत्रता सेनानियों को उनके त्याग और बलिदान को स्मरणीय बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके पुत्र/पौत्र को सौंपा गया। सेनानी/शहीद रामविलास सिंह, घटारो (वैशाली) के पुत्र श्री मधुसुदन सिंह ; सेनानी/शहीद श्यामाचरण प्रसाद उर्फ़ मुखलाल प्रसाद सिंह ,घटारो (वैशाली) के पुत्र श्री कृष्ण कुमार सिंह; सेनानी/शहीद हरिवंश कुंवर, घटारो चतुर्भुज (वैशाली) के पुत्र श्री विनोद कुंवर; सेनानी/शहीद सिंहेश्वर ठाकुर, लालगंज के पौत्र श्री साजन ठाकुर एवं सेनानी/शहीद रासबिहारी सिंह , बिठौली (वैशाली) के पौत्र श्री दिग्विजय सिंह को प्रदान किया गया। इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव गीत मैत्रेय कॉलेज के डॉ. प्रणव कुमार तिवारी ने तथा स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान गए जाने वाले गीतों की छात्र-छात्राओं ने सुन्दर एवं मोहक प्रस्तुति दी|

इस मौके पर पटना विश्वविद्यालय के मगध महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या एवं गणमान्य विद्वतजन उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन संस्कार भारती, उत्तर बिहार की प्रांत मंत्री डॉ. उषा किरण श्रीवास्तव ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here