Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बिहार अपडेट सिवान

स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण के 130 वर्ष पूरे होने पर रक्तदान शिविर

सिवान : स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा 11 सितंबर 1983 को संयुक्त राज्य अमेरिका के शिकागो शहर में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में दिए गए ऐतिहासिक भाषण के 130 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को भारत विकास परिषद्, देशरत्न शाखा सिवान के तत्वधान में शहर के दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर व स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया गया।

स्वैच्छिक रक्तदान एवं स्वर्ण प्राशन शिविर का उद्घाटन भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ. सौरभ सिंह, उपाध्यक्ष सह महाविद्यालय के अस्पताल प्रभारी प्रो. सुधांशु शेखर त्रिपाठी, भारत विकास परिषद के सचिव भारत भूषण पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्रवन सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रक्तदान शिविर में लोगों ने अपनी इच्छा अनुसार बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा स्वर्ण प्राशन शिविर में बच्चों की भी भागीदारी अच्छी संख्या में देखी गई।

स्वैच्छिक रक्तदान व स्वर्ण प्राशन

शिविर के आयोजन के संबंध में मीडिया से चर्चा करते हुए भारत विकास परिषद् के अध्यक्ष डॉ. सौरभ सिंह ने कहां कि स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा दिए गए महामंत्र ” नर सेवा ही नारायण सेवा ” से प्रेरित होकर भारत विकास परिषद्, सिवान के द्वारा इस प्रकार के सेवा कार्य नियमित रूप से संचालित किए जाते हैं। वहीं उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने कहा कि आज पुश्य नक्षत्र है इस नक्षत्र में ही स्वर्ण प्राशन शिविर का आयोजन किया जाता है। इसमें 0 से 7 साल के बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराक पिलाई जाती है जिससे बच्चों में बौद्धिक एवं शारीरिक क्षमता का विकास और बच्चों की अपेक्षा अच्छी तरह होता है साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। रक्तदान को महादान कहा जाता है। आज की पीढ़ी इस महादान को करने में अपनी जिम्मेवारी समझती है इसलिए जहां भी रक्तदान शिविर लगता है वहां अच्छी खासी संख्या में रक्तवीर अपना रक्तदान करते हैं।

इस मौके पर भारत विकास परिषद् के सचिव भारत भूषण पाण्डेय ने बताया कि भारत विकास परिषद देशरत्न शाखा सिवान तथा दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सिवान आगे भी महाविद्यालय एवं अस्पताल में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रजापति त्रिपाठी व परिषद् के अध्यक्ष डॉ. सौरभ सिंह के नेतृत्व में ऐसे शिविर का आयोजन करता रहेगा। इस शिविर को सफल बनाने में परिषद् के अन्य सदस्यों जैसे रोहित कुमार, इंदल कुमार सिंह, नवीन सिंह परमार, रूपेश कुमार सिंह, टिंकू सिंह, डॉ रोहित कुमार, अधिवक्ता अमित कुमार सिंह उर्फ गुड्डू बाबू, संजय पाठक, अधिवक्ता पंकज कुमार सिंह, संतोष कुमार गुप्ता,ब्रजकिशोर सिंह, मनीष कुमार, युवराज सरार्फ, राहुल सरार्फ तथा महाविद्यालय अस्पताल के बाल रोग के डॉ. कौशिक वैश्य का सराहनीय योगदान रहा है।

शिविर के आयोजन में तकनीकी सहयोग के लिए ब्लड बैंक सदर अस्पताल सिवान के नोडल पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह, बल्ड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी युवराज गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं। वहीं इस मौके पर ब्लड बैंक के अनिल कुमार लैब टेक्नीशियन, सुनीति कुमारी काउंसलर, सोनी सिंह डाटा ऑपरेटर उमा कांति स्टाफ नर्स की तैनाती कि गई थी। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ कमलेश पांडेय, डॉ. विजय गणेश यादव, डॉ. प्रबुद्ध झा, प्रकाश पांडेय सहित सभी अस्पताल कर्मी उपस्थित थे।