Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट

स्वच्छता अभियान को मुंह चिढा रहा विद्यालय

नवादा : नवादा में एक ओर घर—घर शौचालय निर्माण कर स्वच्छता अभियान का प्रचार प्रसार किया जा रहा है तो दूसरी ओर अभी भी कई ऐसे सरकारी विद्यालय हैं जहां अब तक शौचालय का निर्माण तक नहीं कराया गया है। ऐसे में बच्चों को आज भी खुले में शौच जाने को मजबूर होना पङ रहा है। यहां बात हो रही है हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के छतिहर मध्य विद्यालय की जहां पिछले ग्यारह वर्षों से शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।
ऐसी भी बात नहीं है कि वहां शौचालय था ही नहीं। पूर्व में जो शौचालय बनाया गया वह कब का ध्वस्त हो चुका है। बावजूद अबतक दूसरा शौचालय का निर्माण नहीं कराये जाने से वहां कार्यरत शिक्षिका के साथ बच्चों को शौच में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
गांव के विकास रंजन, अरविंद कुमार आदि बताते हैं प्रशासन से ग्रामीणों ने एक नहीं कई बार शौचालय निर्माण की मांग की लेकिन हर कोई एक दूसरे के कंधे पर जिम्मेदारी डाल अपने को बचाने का प्रयास कर रहे हैं । परिणाम है कि विद्यालय में शौचालय निर्माण नहीं होने से स्वच्छता की हवा निकल रही है ।
विद्यालय प्रधानाध्यापक धर्मपति सिंह कहती है विद्यालय में दो शिक्षिकाओं को शौच में शर्मसार होना पङता है। इस बाबत विभाग से लगातार शौचालय निर्माण का अनुरोध किया जा रहा है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है । ऐसे में स्वच्छता अभियान की हवा निकल रही है।