सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे : राधामोहन सिंह

0

मोतिहारी : आज वीर शहीदों को श्रंद्धाजलि एवं आतंक के खिलाफ संकल्प सभा का आयोजन मोतिहारी शहर के चरखा पार्क में किया गया। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को किसी कीमत पर माफ नहीं किया जाएगा जो सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए बंदूक एवं बम मुहैया कराते हैं। उन्हें शांति से सोने नहीं देंगे। श्री सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का यदि यह संकल्प है कि मोदी को हटाना है तो आज मेरे देशवासियों ने यह भी संकल्प लिया है कि पाकिस्तान को मिटाना है।
वहीं राज्य पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि हम सत्य और अहिंसा के पुजारी हैं लेकिन जब हमारे आत्मसम्मान और सुरक्षा का सवाल आ जाये तो उचित जवाब देना जानते हैं। शहीद सौनिकों की क़ुरबानी बेकार नहीं जाएगी उनका लहू रंग लाएगा। हमें अपने प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है। इस क़ुरबानी का ऐसा बदला लिया जाएगा कि इतिहास के पन्ने जगमगाएंगे। युवा शायर नगर पार्षद गुलरेज़ शहज़ाद ने अपनी कविता के माध्यम से श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा-
मत जमाओ धौंस अपनी एटमी ताक़त का तुम
कौन कितने पानी में है ख़ुद पता चल जाएगा
बाज़ अपनी हरकतों से तुम नहीं आये अगर
फिर तिरंगा हिन्द का लाहौर में लहराएगा।
इस अवसर पर भारत के वीर मोबाइल एप्प के माध्यम से केंद्रीय कृषि मंत्री ने शहीद सैनिकों के खाते में अपना एक माह का वेतन एक लाख रुपये ट्रांसफर किये और उनके आह्वान पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने शहीद सैनिकों को आर्थिक सहयोग के लिए आगे आये।
कार्यक्रम में कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, सदस्य बिहार विधान परिषद बब्लू गुप्ता, उपमुख्य पार्षद रविभूषण, कृष्णनंदन पासवान, अनिल मिश्रा, मोहिब्बुल हक़, चंद्रकिशोर मिश्रा, विनय वर्मा,अरुण यादव,डॉ०आशुतोष शरण,पंकज सिन्हा,विनोद कुमार,कुमार विजय टिंकू जी,मो०कलाम, डॉ०अतुल कुमार,बसंत मिश्रा,चुमन श्रीवास्तव,मार्तण्ड नारायण सिंह,संजीव सिंह,योगेन्द्र प्रसाद,आतिश आनंद दुर्गा,रमेश कुमार,नीरज मिश्रा,अब्दुल कुद्दूस उमरी,इक़बाल नवाज़,हरीश कुमार,मनोज कुमार,सोहराब आलम,शहनवाज आलम,चंदन सिंह,डॉ०अरुण कुमार के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजन दत्त द्विवेदी

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here