छपरा : सारण शहर की हृदयस्थली नगरपालिका चौक स्थित सुलभ शौचालय परिसर में आज विश्व शौचालय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन के जिला प्रभारी विपिन कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही स्वस्थ्य जीवन की बुनियाद है। लोगों में इसे लेकर सामान्य जानकारी का अभी भी अभाव है, जिसके कारण लोग आज भी खुले में शौच करते हैं। खुले में शौच करने के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी नहीं होने के कारण ही खुले में लोग शौचालय करते हैं। जहां एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को स्वच्छ बनाने का आंदोलन आरंभ किया है, वहीं बिहार के सपूत पद्मविभूषण डॉ विंदेश्वर पाठक भी सुलभ शौचालय के माध्यम से शहरों में स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने में अपना सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर शौचालय के सभी कर्मी मौजूद रहे तथा आज के दिन को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity