स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की धीमी प्रगति पर डीएम हुए नाराज

0

छपरा : सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने जिला निबंधन परामर्श केंद्र में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम में हुई प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपस्थित डीआरसीसी को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत आवेदन पर ऋण स्वीकृति से पूर्व सभी कागजातों को ठीक तरह से जांच कर लिया जाए तथा ऋण आवेदक के खाते में ही जाए इसकी भी संतुष्टि कर ली जाए। समीक्षा बैठक में अक्टूबर में 200 आवेदन की प्राप्ति स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में हुई थी जिसको लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक आवेदन आए। इस दिशा में कार्य करें तथा इसके लिए शिक्षा विभाग से संबंध स्थापित करें। इस अवसर पर प्रमंडलीय कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि चहारदीवारी का निर्माण तथा प्रवेश द्वार पर एक बैरक रूम बनवाया जाए जिसमें गार्डन रह सकें। बैठक में निबंधन विभाग से संबंधित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here